पटना(दानापुर): दानापुर, फुलवारी और खगौल में भी लॉकडाउन का असर दिख रहा है. कुछ लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिससे पुलिस कर्मी जुर्माना वसूल कर रहे हैं. पुलिस चौक-चौराहों पर लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरत रही है. सगुना मोड़ पर बेवजह सड़कों पर दौड़ती वाहनों से जुर्माना वसूला गया. बाकी लोगों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने लोगों से लॉकडाउन का पूरा सहयोग करने की अपील की.
यह भी पढ़ें:पटना में बिना काम के घर से निकलनेवालों की पुलिस डंडों से कर रही है खातिरदारी