पटना: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से पूरे राजधानी में शुक्रवार 10 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया गया है. बंदी को देखते हुए जिला प्रशासन पटना के विभिन्न चौक-चौरहे पर पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई. ट्रैफिक पुलिस भी बिना मास्क लगाए लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए नजर आई.
'बेवजह बाहर घुमने वाले पर कार्रवाई'
पटना में लॉकडाउन 2.0 के पहले दिन काफी असर देखने को मिला. सड़कों पर वाहनों का दबाव कम नजर आई.आकस्मिक स्थिति में लोग बाहर निकल रहे थे. वहीं, बेवजह इधर-उधर घूमने वाले बाइक सवार से लेकर बिना मास्क लगाए लोगों पर पटना पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही थी. बता तें कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहे पर मजिस्ट्रेट रैंक के अधिकारी को भी तैनात किया है.