बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अक्षय तृतीया पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, गंगा घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कोरोना को लेकर सरकार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. वहीं, जिले में इस लॉकडाउन और सोशल डस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. हजारों महिला श्रद्धालुओं ने अक्षय तृतीया पर गंंगा में स्नान कर पूजा-अर्चना की.

पटना
पटना

By

Published : Apr 26, 2020, 8:12 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 8:20 PM IST

पटना:कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है. वहीं, इस लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की जाती है. फिर भी जिले में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए अक्षय तृतीया के मौके पर गंगा किनारे हजारों महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

अक्षय तृतीया के मौके पर गंगा स्नान

हजारों श्रद्धालुओं की लगी भीड़
बता दें कि, रविवार को अक्षय तृतीया के मौके पर हजारों महिला श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा नदी में स्नान और पूजा करने पहुंची. गाय घाट पर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग दोनों का पालन नहीं किया गया. श्रद्धालुओं की भीड़ की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से घर जाने की अपील की तो किसी ने भी पुलिस की बात नहीं मानी. पुलिस ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की तो श्रद्धालुओं ने उसका भी पालन नहीं किया.

पेश है एक रिपोर्ट

भीड़ में स्थानीय जनप्रतिनिधी भी शामिल
इस भीड़ में महिला श्रद्धालु के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल थी. वार्ड नंबर-30 की निगम पार्षद कावेरी सिंह ने इस मौके पर कहा कि हम सब गंगा में स्नान कर पूजा करने आए हैं. कोई गलती नहीं किया है. हम लापरवाही भी नहीं बरत रहे हैं. दूसरे लोगों की गलती के कारण राज्य में कोरोना मरीज की संख्या बढ़ी है.

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
Last Updated : Apr 27, 2020, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details