पटना:14 अप्रैल के बाद देश भर में लॉकडाउन लागू रहेगा या हटेगा, इस पर केंद्र सरकार की ओर से कोई फ़ैसला नहीं किया गया है. लेकिन कई राज्य इसे जारी रखने के पक्ष में हैं.
सरकारी सूत्रों की माने तो कई विशेषज्ञ और राज्य सरकारें कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर केंद्र सरकार से लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का आग्रह कर रहे हैं. केंद्र सरकार भी इस दिशा में विचार कर रही है. सबसे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि वह लॉकडाउन बढ़ाने के लिए पीएम मोदी से अपील करेंगे. हालांकि इस पर बिहार सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
कोरोना के हालात की CM ने की समीक्षा
इस बीच, मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों की अब तक की स्थिति का जायजा लिया. एक अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने राज्य में दवा, मास्क और जरूरी इक्विपमेंट की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली.
लॉकडाउनः बिहार से बाहर फंसे, खाते में भेजे पैसे
लॉकडाउन के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रदेश से बाहर फंसे बिहार के लोगों को आर्थिक मदद देने वाली योजना की शुरुआत की. इसके तहत पहले दिन अन्य राज्यों में फंसे एक लाख तीन हजार 579 लोगों के खाते में हजार रुपये प्रति व्यक्ति की दर से आर्थिक मदद भेजी गई.
इन राज्यों में फंसे हैं लोग
बता दें कि राज्य सरकार को सबसे ज्यादा आवेदन देश की राजधानी दिल्ली से मिली है, जहां पर लगभग 55,264 मजदूर और अन्य जो लोग फंसे हुए हैं उन्होंने आवेदन भेजा है. इसके अलावा हरियाणा से 41,500 वहीं महाराष्ट्र से 30,576 गुजरात से 25,638 उत्तर प्रदेश से 23,832 पंजाब से 15,596 और कर्नाटक से 15,428 तमिलनाडु से 11,914 राजस्थान से 11,776 इसके अलावा अन्य कई राज्यों में फंसे बिहार के लोगों ने राज्य सरकार को मदद के लिए गुहार लगाई है.
मरकज मामले पर कंफ्यूजन में नीतीश सरकार!
मरकज मामले को लेकर बिहार सरकार पर संकट के बादल घिरते दिख रहे हैं. अब तक लोगों का सही आंकड़ा जुटाया नहीं जा सका है. वहीं, अधिकारी भी इसपर कुछ साफ नहीं बोल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बिहार से भी बड़ी संख्या में इस मरकज सम्मेलन में भाग लेने गए थे. लेकिन, अब तक उनकी सही जानकारी नहीं मिली है. जमात में बिहार से कितने लोग गए थे इसपर केंद्र का आंकड़ा अलग औैर बिहार सरकार के अधिकारियों के पास अलग जानकारी है.
सबा-फराह की अपील, घर में रहिए
इस बीच, राजधानी के समनपुरा इलाके में रहने वाली सबा-फराह (जन्म से सिर जुड़े) ने देशवासियों से अपील की है- सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात मानें. लॉकडाउन का पालन करें और घर से न निकलें.
नहीं है टेस्ट किट की कमी: मंगल पांडेय