पटना:बिहार में लॉक डाउन का आज आठवां दिन है और इसका असर राजधानी के सड़कों पर भी देखने को मिल रहा है. पटना में लॉक डाउन होने की वजह से टमटम चालकों के रोजगार पर भी असर पड़ रहा है. लॉक डाउन होने की वजह से टमटम चालक टमटम चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं. परिवार के साथ-साथ जानवरों के भी खाने का जुगाड़ नहीं हो रहा है.
जानवर भी हैं भूखे
टमटम चालक सुनील ने बताया कि आम दिनों में टमटम चलाकर हजार रुपये कमा कर अपने परिवार के साथ-साथ अपने घोड़ों के लिए भी भोजन की व्यवस्था किया करते थे. लेकिन लॉक डाउन की वजह से पिछले 8 दिनों से घर से नहीं निकले. जिसके बाद सोमवार को मजबूरी में घर से निकलना पड़ा क्योंकि जानवर भी भूखे हैं. उन्होंने कहा कि दिनभर चलाने के बाद भी आज हमने मात्र 100 रुपये ही कमाया है. परिवार वाले तो कैसे भी सत्तू पीकर गुजारा कर ले रहे हैं. लेकिन जानवर को कैसे समझाएं.