बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 2 का दिख रहा खास असर, पटना के बेली रोड पर पसरा सन्नाटा - पटना में लॉक डाउन

लॉक डाउन 2 लागू होने के बाद से पूरे पटना में सन्नाटा पसरा है. आने जाने वाले हर एक शख्स पर पुलिस नजर बनाए हुई है. ताकि किसी प्रकार से कोरोनी मरीजों की संख्या नहीं बढ़ सके.

bailey road
bailey road

By

Published : Apr 16, 2020, 3:24 PM IST

पटना: लॉक डाउन के दूसरे चरण के दौरान बेली रोड में सन्नाटा देखा जा रहा है. वैसे पुलिस की सख्ती भी काफी बढ़ा दी गई है. जगह-जगह अनावश्यक काम से निकलने वालों पर पुलिस सख्त नजर आ रही है. वैसे लोगों से आर्थिक दंड भी वसूला जा रहा है जो बगैर काम के बाहर घूम रहे हैं.

लॉक डाउन में पुलिस का पहरा

बता दें कि पटना में कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कई मुहल्ले में आवाजाही पर रोक लगाई है और इसका असर सड़कों पर देखने को मिल रहा है. बेली रोड में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग पूरी तरह से लॉक डाउन को लेकर अलर्ट नजर आ रहे हैं. राजधानी पटना में सबसे बड़ी सड़क पर पूरी तरह से सन्नाटा देखा जा रहा है, साथ ही पुलिस चौकन्नी दिख रही है.

पेश है एक रिपोर्ट

बिहार में 74 कोरोना पॉजिटिव केस
सरकार ने शहर को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटने की बात कही थी. पहले से ये अनुमान लगाया जा रहा था कि 20 अप्रैल के बाद लॉक डाउन में कुछ न कुछ छूट मिलेगी. लेकिन एक कोरोना पॉजिटिव के मिलने के बाद राजधानी वासियों को निराशा हाथ लगी है और लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है. बता दें कि बिहार में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 74 है. जिसमें एक की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details