बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में लॉक डाउन बेअसर, आम दिनों की तरह सड़कों पर दौड़ती नजर आई गाड़ियां - Coronavirus majorly affected cities

कोरोना वायरस के कारण बिहार सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए लॉक डाउन किया है. जिसमें कुछ इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सारी सेवाएं ठप रहेंगी. लेकिन, पटना में पब्लिक ट्रांसपोर्ट आम दिनों की तरह चलता देखा गया.

पटना में लॉक डाउन बेअसर
पटना में लॉक डाउन बेअसर

By

Published : Mar 23, 2020, 9:52 AM IST

Updated : Mar 23, 2020, 2:40 PM IST

पटना:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नीतीश सरकार ने प्रदेश में लॉक डाउन का ऐलान किया. लेकिन, सरकारी आदेश के अगले दिन ही यह बेअसर नजर आया. सोमवार को राजधानी की सड़कों पर धड़ल्ले से गाड़ियां दौड़ती नजर आई. बिहार सरकार भले ही लोगों की सुरक्षा के लिए पटना सहित सभी जिला मुख्यालय में लॉक डाउन किया हो. लेकिन, पटना में सुबह-सुबह का नजारा आम दिनों की तरह ही दिखा.

दरअसल, कोरोना वायरस के कारण सूबे में 1 की मौत हो चुकी है. जिसके बाद बिहार सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए लॉक डाउन किया है. जिसमें कुछ इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सारी सेवाएं ठप रहेंगी. लेकिन, पटना में पब्लिक ट्रांसपोर्ट आम दिनों की तरह चलता देखा गया. जिन्हें रोकने वाला भी कोई नहीं था. ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब पब्लिक ट्रांसपोर्ट आम दिनों की तरह चलेगा तो लॉक डॉन का क्या मतलब है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'सुविधा देने के बाद करना चाहिए था लॉक डाउन'

वहीं, इस पर आम पब्लिक का कहना था कि सरकार को पहले पूरी सुविधा देनी चाहिए तभी लॉकडॉन करना चाहिए था. वहीं, कुछ लोगों ने ये भी कहा कि नियम तोड़ने वाले को खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. सरकार अगर कोई नियम बनाती है तो उसे कड़ाई से पालन करना चाहिए नहीं तो नियम बनाने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा.

बिहार में 1 की मौत

बता दें कि पटना के एम्स में कोरोना से 1 मरीज की मौत हो गई है. वहीं, अन्य 2 केस पॉजिटिव सामने आए हैं. इसके बाद बिहार सरकार में हड़कंप मच गया है. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को लॉक डाउन करने का फैसला लिया है.

Last Updated : Mar 23, 2020, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details