पटनाःदेश में दूसरे चरण का लॉक डाउन शुरू हो गया है. पूरे देश को तीन मई तक के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है. ऐसे में राजधानी के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में स्थित दुजरा मोहल्ले को वहां के लोगों ने सील कर दिया है और वहां नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है. इसके साथ ही बाहरी लोगों का प्रवेश भी वर्जित कर दिया गया है.
पटनाः बाहरी लोगों की मोहल्ले में नो एंट्री, बारी-बारी से दे रहे पहरा - बिना पूछताछ के अंदर जाना मना
मोहल्लेवासियों को एक-एककर चार-चार घंटे गेट पर बैठने की ड्यूटी दी गई है. ड्यूटी पर बैठे मोहल्लेवासी हर आने जाने वाले से बिना पूछे और उनकी पहचान किए बिना उनको अंदर नहीं जाने दे रहे हैं.
आपातकाल के लिए रिक्शा
बता दें कि मोहल्ले के गेट पर संपूर्ण लॉकडाउन और अनाधिकार प्रवेश वर्जित का बोर्ड लगाया गया है. मोहल्लेवासियों को एक-एककर चार-चार घंटे गेट पर बैठने की ड्यूटी दी गई है. ड्यूटी पर बैठे मोहल्लेवासी हर आने जाने वाले से बिना पूछे और उनकी पहचान किए बिना उनको अंदर नहीं जाने दे रहे हैं. इसके साथ ही मुहल्ले के गेट पर एक रिक्शा चालक आपातकाल के लिए रिक्शा लगाकर वहां खड़ा रहता है.
बिना पूछताछ के अंदर जाना मना
रिक्शा चालक ने बताया कि मोहल्ले के लोगों को हॉस्पिटल या किसी अन्य आवश्यक काम से जाना हो तो पहुंचाते हैं. मुहल्लेवासियों ने बताया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को यहां बिना पूछताछ के अंदर जाना मना है. उन्होंने बताया कि अगर कोई किसी से मिलने आता है तो मिलने वाले को गेट पर ही बुलवाकर पहचान करवाने के बाद ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाती है.