बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nitish Samadhan Yatra: नाराज हुए मसौढ़ी के स्थानीय लोग, बोले- 3 घंटे इंतजार के बावजूद नहीं मिले मुख्यमंत्री

Patna News मसौढ़ी में जदयू कार्यकर्ताओं में आक्रोश दिखा है. समाधान यात्रा के दौरान मसौढ़ी से गुजरते वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू कार्यकर्ताओं से नहीं मिले. इससे कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी दिखी. काफी संख्या में 3 घंटे तक फूल माला लेकर कार्यकर्ता इंतजार कर रहे थे. पढे़ं पूरी खबर...

Patna News
Patna News

By

Published : Jan 17, 2023, 9:36 PM IST

तीन घंटे से इंतजार के बावजूद नहीं मिले मुख्यमंत्री

पटना:पटना केमसौढ़ी में जदयू कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिला है. दरअसल समाधान यात्रा के दौरान जहानाबाद से लौटने के क्रम में मसौढ़ी होकर मुख्यमंत्री गुजर रहे थे. उसी समय शाम 4:30 बजे से लेकर 7:30 बजे तक कार्यकर्ता हाथों में फूल, माला और झंडा लेकर सीएम नीतीश कुमार का इंतजार कर रहे थे. जबकि शाम होने के कारण मुख्यमंत्री का काफिला वहां कुछ देर के लिए भी नहीं रूका. जिससे जदयू कार्यकर्ताओं में काफी रोष दिख रहा है.


ये भी पढ़ें- RJD Minister Controversial statement: 'जब चुनाव आता है तो आर्मी पर हमला होता है.. इस बार किसी देश पर होगा'

सीएम नीतीश से नाराज लोग:मसौढ़ी में जदयू कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. काफी लोगों का कहना था कि यह सामाधान यात्रा पर निकले हैं और यहां जनता की समस्या सुनने का इनके पास वक्त नहीं है. फिर किस बात की समाधान यात्रा..? दरअसल मुख्यमंत्री जहानाबाद से समाधान यात्रा करने के बाद पटना की ओर सड़क मार्ग से लौट रहे थे.

जहानाबाद से लौट रहे थे सीएम नीतीश: उसी समय से मसौढ़ी की जदयू कार्यकर्ता और करीब सैकड़ों की संख्या में जनता ने मेन रोड के पास खड़े होकर महागठबंधन के समर्थन में झंडा , बैनर, फूल, माला लेकर इंतजार कर रहे थे. तभी लगभग शाम के 6:15 में सीएम का काफिला मसौढ़ी पहुंचा. जहां पर लोगों ने उनके स्वागत में जमकर नारेबाजी भी की. इसके बावजूद सीएम का कारकेड वहां नहीं रुका. इसी कारण से स्थानीय जनता सीएम से काफी नाराज दिख रही है.

सीएम नीतीश की गाड़ी नहीं रूकी:स्थानीय लोगों का कहना था कि हमलोग उनके स्वागत के लिए फूल माला लेकर पहुंचे ही थे लेकिन उनकी गाड़ी नहीं रूकी और वह सभी को देखते हुए निकल गए. इस तरह के सीएम के रवैये से कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी दिखी. मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा कि मसौढ़ी में ओवरब्रिज की बहुत समस्या थी. हम सभी कार्यकर्ता उन्हें रोककर स्वागत करना चाह रहे थे. इसके बावजूद सीएम नीतीश कुमार ने हमलोगों की एक समस्या नहीं सुनी. यह राज्य की जनता के लिए उनके द्वारा अच्छा मैसेज नहीं है.



ये भी पढे़ं-Nitish Samadhan Yatra: मधुबनी में महादलित बस्ती के लोगों से मिले CM नीतीश, अधिकारियों के साथ की बैठक


ABOUT THE AUTHOR

...view details