पटना:राजधानी पटना के खगौल में पिछले दो-तीन महीने में मोबाइल छिनतई और चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई है, जो पुलिस ( Patna Police) के लिए सिर दर्द बना हुआ था. मंगलवार को स्थानीय लोगों ने दो मोबाइल चोर ( Mobile Thief ) को पकड़ लिया. जिसके बाद लोगों ने उसकी धुनाई कर दी. पिटाई के बाद लोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें:बेगूसराय में मुखिया प्रत्याशी के परिवार पर हमला, 3 लोग जख्मी
जानकारी के मुताबिक, खगौल थाना क्षेत्र के दल्लूचक बाजार में स्थानीय लोगों ने मोबाइल चोरी करते हुए दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया. गुस्साए लोगों ने दोनों यूवकों को लात-घूंसो से जमकर धुनाई कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बतया कि दोनों चोर मोटरसाइकिल से बजार में एक यूवक का मोबाइल चोरी कर भाग रहे थे. इसी दौरान युवक के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दोनों चोर को पकड़ लिया. चोर के बाइक की तलाशी लेने पर बाइक की डिक्की से पिलास और स्क्रू ड्राइवर बरामद किया गया. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़कर थाने ले आई. इस संबंध में दानापुर खगौल थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि सूचना मिली कि दल्लू चक में दो युवकों को चोरी करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा है. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों युवकों को थाना लाया गया है. दोनों युवक शाहपुर निवासी उदय सिंह का पुत्र पवन कुमार और दूसरा रमेश सिंह का पुत्र गौरव कुमार है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को ग्रामीण ने पकड़ा, रस्सी से बांधकर जमकर की पिटाई