बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः चोरी करने पहुंचे चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले - मामले की छानबीन

चोर की पहचान सिंटू के रुप में हुई है. वह छोटी पहाड़ी का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार वह चोरों के सरदार गुरू के लिए काम करता है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पटना
पटना

By

Published : Jan 20, 2020, 9:10 PM IST

पटनाः जिले में मेहंदीगंज थाना के अंतर्गत स्थानीय लोगों ने कारखाना में चोरी करते हुए एक चोर को पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पास से चोरी के सामान भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
कारखाना मालिक राहुल ने बताया कि रविवार की रात चोर चोरी करने के लिये ताला तोड़ रहा था. इस दौरान मेरी नजर उस पर पड़ी. जिसके बाद उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. उन्होंने बताया कि उसके पास से लोहे का छड़, स्क्रू ड्राइवर समेत कई उपकरण बरामद किए गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
चोर की पहचान सिंटू के रुप में हुई है. वह छोटी पहाड़ी का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार वह चोरों के सरदार गुरू के लिए काम करता है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details