पटनाः जिले में मेहंदीगंज थाना के अंतर्गत स्थानीय लोगों ने कारखाना में चोरी करते हुए एक चोर को पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पास से चोरी के सामान भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पटनाः चोरी करने पहुंचे चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले - मामले की छानबीन
चोर की पहचान सिंटू के रुप में हुई है. वह छोटी पहाड़ी का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार वह चोरों के सरदार गुरू के लिए काम करता है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
कारखाना मालिक राहुल ने बताया कि रविवार की रात चोर चोरी करने के लिये ताला तोड़ रहा था. इस दौरान मेरी नजर उस पर पड़ी. जिसके बाद उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. उन्होंने बताया कि उसके पास से लोहे का छड़, स्क्रू ड्राइवर समेत कई उपकरण बरामद किए गए.
छानबीन में जुटी पुलिस
चोर की पहचान सिंटू के रुप में हुई है. वह छोटी पहाड़ी का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार वह चोरों के सरदार गुरू के लिए काम करता है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.