बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ में देसी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, हजारों लीटर शराब को किया गया नष्ट - बाढ़ में शराब फैक्ट्री का खुलासा

बाढ़ में पुलिस ने देसी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने 500 लीटर निर्मित और एक हजार लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब जब्त किया.

barh
शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

By

Published : Oct 12, 2020, 10:21 PM IST

पटना (बाढ़): जिले में पुलिस ने देसी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जहां से हजारों लीटर निर्मित और अर्धनिर्मित शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं. बाढ़ थाना क्षेत्र के पुराईबाग में थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने दल-बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की.

अर्धनिर्मित देसी शराब जब्त
बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के पुराईबाग गांव में चोरी छुपे बड़े पैमाने पर देसी शराब बनाने का अवैध कारोबार चल रहा है. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने एक टीम बनाकर छापेमारी की. जहां से पुलिस ने 500 लीटर निर्मित और एक हजार लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब जब्त किया.

कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई
इसके साथ ही 26 गैलेन, 5 सिलिंडर, 8 तसला और 6 चूल्हा के साथ कई अन्य उपकरण भी बरामद किया है. हालांकि करीब एक हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब का विनष्टीकरण कर दिया गया है. वहीं पुलिस शराब कारोबारी के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details