बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुछ ही घंटों में जलजमाव हटने से लोगों में खुशी, विधायक बोले- 40 सालों में पहली बार दिखा रिजल्ट - नाला उड़ाही

नगर निगम जलजमाव से बचने के लिए नाला उड़ाही के साथ नए नाले का निर्माण भी करवा रहा है. ताकि शहर में जलजमाव न हो, जो मॉनसून की पहली बारिश में सफल रहा. हालांकि पटना के कुछ जगहों पर जलजमाव हुआ था.

Water logging
Water logging

By

Published : Jun 20, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 5:35 PM IST

पटना: राजधानी में निगम के कार्यों से नाराज दिखने वाले स्थानीय जनप्रतिनिधि अब काफी खुश दिख रहे हैं. 40 सालों में पहली बार है, जब मॉनसून की पहली मुसलाधार बारिश का पानी कुछ ही घंटों में निकल गया है.

दरअसल गुरुवार को देर रात हुई झमाझम बारिश के कारण शुक्रवार को कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति बन गई थी. लेकिन इसके बाद सरकार और निगम प्रशासन की तत्परता से 5 से 6 घंटो में ही पानी निकाल दिया गया. इस कारण स्थानीय जनप्रतिनिधि में खुशी देखी गई.

देखें रिपोर्ट

जलजमाव नहीं होने से स्थानीय लोग खुश
बारिश के कारण शुक्रवार को सबसे ज्यादा जलजमाव कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा के क्षेत्र में हुआ था. जिसे कुछ घंटों में ही निकाल दिया गया. बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा सरकार और निगम प्रशासन के कार्यों से खुश दिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि मैं इन क्षेत्रों में 40 सालों से जलजमाव को देख रहा था. इतनी जल्दी पानी कभी नहीं निकला था. पिछले साल की अपेक्षा इस साल पानी भी अधिक हुआ है. लेकिन यहां जलजमाव नहीं हुआ. इसी तरह सरकार को आगे भी सचेत रहना चाहिए. ताकि अब शहर में जलजमाव न हो.

अरुण सिन्हा, बीजेपी विधायक

सीएम नीतीश और तेजस्वी ने लिया जायजा
बहरहाल नगर निगम जलजमाव से बचने के लिए नाला उड़ाही के साथ नए नाले का निर्माण भी करवा रहा है. ताकि शहर में जलजमाव न हो, जो मॉनसून की पहली बारिश में सफल रहा. हालांकि पटना के कुछ जगहों पर जलजमाव हुआ था. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने खुद सड़कों पर आकर संप हाउस का जायजा लिया था.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष भी सड़कों पर निकले और जलजमाव को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस बार भी वही स्थिति होने वाली है. ये कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है. ये केवल सरकार की तरफ से किए गए भ्रष्टाचार का खेल है. यहां का पंप हाउस और संप हाउस सब कुछ फेल है. इस सरकार ने अपनी पिछली गलती से भी कुछ सीख नहीं ली है.

Last Updated : Jun 20, 2020, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details