पटना:पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के 128 साल पूरे हो गए है. इस मौके पर राजधानी पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित रविंद्र भवन में स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. यह समारोह ऋण वितरण शिविर के तौर पर आयोजित किया गया था. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह (Chairperson Awadhesh Narayan Singh) मौजूद रहे. इस दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना व पीएमईजीपी योजना के तहत 20 करोड़ का ऋण वितरित किया गया.
यह भी पढ़ें:पटना में ऋण मेला का आयोजन, बैंकों ने दिए 300 करोड़ रुपए के लोन
दस महिला समूहों को मिली सहायता राशि:बिहार विधानसभा के सभापति ने पटना के दस महिला समहों को कई योजनाओं के अंतर्गत ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जो आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से कमजोर वर्ग से है, उसमें बड़प्पन अधिक होता है. वह व्यक्ति यदि ऋण लेता है तो उसे समय पर चुकाता भी है. बिहार में जीविका समूह इसका एक सफल उदाहरण है. उन्होंने कहा कि पहले बड़े लोगों को ही आसानी से बैंकों के तरफ से लोन मिला करता था, लेकिन अब वंचित लोगों को भी बैंक से लोन आसानी से मिल रहा है. प्रदेश में इसके लिए बेहतर माहौल तैयार किया गया है.