बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में टला बड़ा हादसा, रेलवे ट्रैक पर फंस गया था लोडेड ट्रक, गुजरने वाली थी इंटरसिटी एक्सप्रेस - पटना रेलवे

पटना गया रेलखंड पर एक रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रक फंस गया. ट्रक लोडेड था. उसे स्थानीय लोगों ने धक्का देकर पटरी से हटाया. बता दें कि उसी वक्त इंटरसिटी एक्सप्रेस के गुजरने का भी वक्त था.

रेलवे ट्रैक पर फंसा ट्रक
रेलवे ट्रैक पर फंसा ट्रक

By

Published : Feb 5, 2021, 3:22 PM IST

पटना: पटना-गया रेलखंड के पोठही स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक के अप लाइन पर एक लोडेड ट्रक फंस गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद धक्का देकर हटाया गया. इस दौरान रेल पटरी से सटे एनएच 83 पर जाम की स्थिति बनी रही. बता दें कि गुरुवार की शाम पोठही स्टेशन के अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर केवड़ा की तरफ से एक लोडेड ट्रक क्रॉस कर रहा था. ट्रक डाउन ट्रैक को पार कर जैसे ही अप लाइन की तरफ बढ़ा. उसका पहिया पटरी के बीच फंस गया.

एनएच पर लग गया जाम
पहिया के पटरी के बीच फंस जाने के कारणट्रक के पीछे का हिस्सा पटरी पर और आगे का हिस्सा एनएच 83 पर आ गया. जिससे एनएच 83 पर जाम की स्थिति बन गई. उस वक्त पटना से डेहरी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन भी गुजरने वाली थी. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह ट्रक को धकेल कर ट्रैक से बाहर किया गया. पोठही स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि तकरीबन दस मिनट तक ट्रक फंसा था. इस दौरान ट्रेन परिचालन सामान्य रहा.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल को मुद्दा बनाकर बनी थी सरकार, अब आसमान छूती कीमतों के आगे नजर आ रहे बेबस

क्रॉसिंग के बारे में की गई है शिकायत
पटना-गया रेलखंड में पोठही स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग पर हो रहे लगातार हादसों के बावजूद भी रेल प्रशासन नहीं संभल रहा है. एक बार फिर एक हादसा टल गया. पूरे मामले पर आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि क्रॉसिंग के बारे में उनलोगों ने कई बार रेल प्रशासन से शिकायत की है. मगर अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है. स्थिति देख कर तो अब यही लगता है कि रेल प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतेजार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details