पटना : लोजपा (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के समाधान यात्रा पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद बिहार के लिए एक समस्या हैं, वो समाधान क्या करेंगे. मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के दौरान क्या कर रहे हैं, वो जनता देख रही है. किस तरह अधिकारी से घिरे रहते हैं और आमजन की बातों को नहीं सुनते हैं. नीतीश कुमार ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो अब जनता के लिए बोझ हो गए हैं.
ये भी पढ़ें - Ramcharit Manas Remark: बिहार में रामचरितमानस पर महाभारत, नीतीश बोले- 'मुझे पता नहीं है'
'नीतीश कुमार ने समाज को तोड़ने का काम किया' : एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में महिलाओं और पुरुषों का बंटवारा किया. दलित-महादलित का बंटवारा किया. वोट के लिए नीतीश जी ने सभी समाज को तोड़ने का काम किया है. किस तरह से कुर्सी से चिपके रहें उसका यह उपाय करते रहे हैं. कहने के लिए यह कहते हैं कि हम बिहार का विकास कर रहे हैं, लेकिन बिहार का कितना विकास हुआ है, यहां की जनता भी जान रही है.
एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान 'बक्सर मामले पर सभी चुप हैं' :चिराग पासवान ने कहा कि किस तरह की स्थिति बिहार की बनी हुई है. दिनदहाड़े हत्याएं होती है, लूटमार होती है और प्रशासन चुप रहता है. उन्होंने कहा कि बक्सर में जिस तरह से किसानों पर लाठीचार्ज हुआ और अभी तक सत्ता से जुड़े हुए लोग चुप्पी साधे हैं, आप खुद ही अंदाजा लगाइए कि गरीबों और किसानों के लिए सरकार क्या कर रही है.
चिराग यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि किसान मुआवजा मांग रहे थे उन पर लाठीचार्ज किया गया है. मुख्यमंत्री इसको लेकर एक शब्द नहीं बोल रहे हैं. सिर्फ और सिर्फ इनकी कुर्सी बची रहे इसको लेकर काम करते हैं. जहां तक लोगों की समस्या के समाधान की बात है, यह कभी भी लोगों के समस्या का समाधान नहीं कर सकते हैं. ऐसा काम कर रहे हैं जैसे वह कुर्सी पर चिपके रहें और उनकी जो समस्या है उसका समाधान हो जाए.