बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा पर विपक्ष मेहरबान, बोले चिराग- JDU में उनको हिस्सा मिलना चाहिए - पटना न्यूज

इन दिनों जेडीयू में उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर रस्साकशी चल रही है. जिसे लेकर बिहार की राजनीति गर्म है. उपेन्द्र कुशवाहा ने जेडीयू से अपनी हिस्सेदारी की बात कही है. इस पर चिराग पासवान ने उनका साथ दिया है और कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा को उनका हिस्सा मिलना चाहिए.

चिराग पासवान  उपेन्द्र कुशवाहा
चिराग पासवान उपेन्द्र कुशवाहा

By

Published : Feb 4, 2023, 2:17 PM IST

पटनाःलोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा जेडीयू में हिस्से की मांग को जायज ठहराया है. चिराग ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को बिल्कुल उनका हिस्सा मिलना चाहिए, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपना हिस्सा तो लेते ही रहे हैं और हिस्से से अधिक छीनने का भी काम किया है, जो उनका हिस्सा नहीं बनता था उसे मुख्यमंत्री ने छीनकर किस तरीके से अपनी कुर्सी को बचा कर रखा है, यह जग-जाहिर है.

ये भी पढ़ेंःBihar Politics: सीएम नीतीश के लिए NDA में नो एंट्री.. चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा की राह हुई आसान

'मुख्यमंत्री हमेशा छीनने का ही काम करते रहे हैं': चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा छीनने का ही काम करते रहे हैं. चिराग ने जॉर्ज फर्नांडिस, दिग्विजय सिंह और शरद यादव का जिक्र करते हुए कहा कि इन सब के साथ नीतीश ने जो बर्ताव किया उसे कोई भूल नहीं सकता. शरद यादव को तो रातों-रात राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाकर खुद उस कुर्सी पर बैठ गए थे, क्या इसे कोई भूल सकता है.

"जब खुद मुख्यमंत्री दूसरों से अपना हिस्सा लेते और छीनते रहे हैं तो ऐसे जब कोई अपने अधिकार और हिस्से की बात करता है, तो वह जायज़ ही है. जब मुख्यमंत्री और उनके पार्टी के नेता आपस में हिस्से की रस्साकस्सी में लगे हुए हैं तो ऐसे में बिहार और बिहारियों के हिस्से का क्या. उनकी पार्टी को सत्ताधारी दल होने के नाते बिहार और बिहारियों की चिंता होनी चाहिए थी, लेकिन उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं"- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एलजेपीआर

ABOUT THE AUTHOR

...view details