पटनाःबिहार में लगातार हो रहीजहरीली शराब से मौत(LJP Leader On Death By Poisonous Liquor) के बाद अब लोजपा रामविलास ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. लोजपा(आर) के प्रवक्ता चंदन सिंह (LJP R Spokesperson Chandan Singh) ने कहा कि अब तक लगभग सैकड़ों लोगों की मौत जहरीली शराब से हो चुकी है, इसके बावजूद भी बिहार सरकार सो रही है. खुद नीतीश कुमार के गृह जिले में कुल 12 लोगों की शराब से मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून में व्याप्त खामियों को दूर करने के लिए सरकार को अविलंब सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए.
ये भी पढ़ें:जहरीली शराब से मौत! नालंदा में 13 हुई मृतकों की संख्या, 5 माफिया गिरफ्तार
प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि एक के बाद एक लगातार मौत हो रही है. नालंदा के बाद सारण जिले में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे बिहार की बात करें तो सैकड़ों लोग मर चुके हैं, इसके बावजूद भी सरकार उचित कार्रवाई नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को तो छोड़िये, खुद सरकार के सहयोगी दल ही मौत को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं. ऐसे में नीतीश सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर सब की राय लेकर परिवर्तन करना चाहिए.
ये भी पढ़ेंःनालंदा जहरीली शराबकांड: चिराग बोले- सत्ता के संरक्षण से बढ़ रहा अपराध, लगे राष्ट्रपति शासन
'बिहार में किसी भी दल ने शराबबंदी कानून को वापस लेने की मांग नहीं की है. लोक जनशक्ति पार्टी ने इस कानून को हटाने के लिए नहीं बल्कि इस में व्याप्त खामियों को दूर करने को जरूरी बताया है. नीतीश कुमार और उनकी सरकार की सोच में ही खोट है. इस वजह से वह विपक्ष की मांग को गलत रूप से पेश करके जनता का ध्यान अपनी नाकामियों को हटाने में लगा रहते हैं'- चंदन सिंह, प्रवक्ता, लोजपा(आर)