बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sharad Yadav Passed Away: LJPR का दही चूड़ा भोज रद्द, चिराग पासवान ने इस तरह किया याद - etv news

आरजेडी नेता शरद यादव (RJD Leader Sharad Yadav) के निधन के बाद लोजपा रामविलास ने दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम रद्द कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शरद यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भावूक ट्वीट किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. पढ़ें पूरी खबर...

सांसद चिराग पासवान शरद यादव को किया याद
सांसद चिराग पासवान शरद यादव को किया याद

By

Published : Jan 13, 2023, 6:13 PM IST

पटना:लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास(Lok Janshakti Party Ramvilas) ने महान समाजवादी नेता शरद यादव के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर मकर संक्रांति के अवसर पर 15 जनवरी को पार्टी के श्रीकृष्णापुरी पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित होने वाले दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पिता तुल्य शरद यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भावुक ट्वीट किया.

ये भी पढ़ें-Sharad Yadav Passed Away: 'शरद भाई.. ऐसे अलविदा नहीं कहना था', लालू प्रसाद यादव का भावुक ट्वीट

चिराग पासवान ने शरद यादव को दी श्रद्धांजलि : सांसदचिराग पासवान ने शरद यादव से जुड़े अपनी बचपन की अविस्मरणीय पलों को याद किरते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि- 'पापा के मजबूत साथी, मेरे पिता तुल्य शरद यादव के निधन की खबर सुनकर मर्माहत हूं. बचपन की कई खूबसूरत यादें उनके साथ जुड़ी है. पापा के बाद आज मैंने फिर अपने अभिभावक को खो दिया. ईश्वर उन्हें अपने चरणों में उच्चतम स्थान दें और उनके परिजनों को संबल प्रदान करें.'

LJPR का दही चूड़ा कार्यक्रम रद्द :पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ विनीत सिंह ने भी स्वर्गीय शरद यादव जी के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शरद यादव के आकस्मिक निधन से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को गहरा आघात पहुंचा है. 75 वर्षीय महान समाजवादी नेता शरद यादव का निधन भारतीय राजनीति के अपूरणीय क्षति है. गौरतलब है कि आरजेडी नेता शरद यादव ने गुरुवार को गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली. जहां उन्हें दिल्ली में उनके आवास पर गिरने के बाद इलाज के लिए ले जाया गया था. वो लंबे समय से गुर्दे से संबंधित समस्याओं से पीड़ित थे. और नियमित रूप से डायलिसिस करवाते थे. उनहें सीएम नीतीश कुमार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सहति कई बड़े नेताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए याद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details