पटना:बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का पटना में 13 मई को आगमन (Bageshwar Dham Baba) होने जा रहा है. इससे पहले ही राजधानी पटना स्थित आर ब्लॉक चौराहे पर स्वागत के लिए लगाए गए पोस्टर को फाड़ दिया गया. इस मामले पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने साफ तौर पर विरोध करने वालों को कहा कि बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में लोगों का आना और न आना अपने विचार पर निर्भर करता है. इस तरह से पोस्टर को फाड़ना बताता है कि अभी भी बिहार की छवि को धूमिल किए जाने की कोशिश जारी है.
ये भी पढे़ं-Bageshwar Baba: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के स्वागत में लगे पोस्टर को फाड़ा, BJP ने साधा निशाना
पोस्टर फाड़े जाने पर एलजेपीआर ने जताई कड़ी आपत्ति: लोकजनशक्ति पार्टी की ओर से प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने कहा कि बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर फाड़े जाने की यह घटना एक सभ्य समाज के लिए कहीं से उचित नहीं है. इस तरह की घटना से राज्य की छवि पूरे देश में धूमिल हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरीके से राज्य सरकार के लोग बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के आगमन का विरोध कर रहे हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि पोस्टर फाड़े जाने की घटना को उनलोगों के इशारे पर अंजाम दिया गया है. इस घटना के द्वारा पूरे सही तरीके से सनातन धर्म का विरोध हुआ है. जो किसी भी स्थिति में सही नहीं है.
"बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर फाड़े जाने की यह घटना एक सभ्य समाज के लिए कहीं से उचित नहीं है. इस तरह की घटना से राज्य की छवि पूरे देश में धूमिल हो रही है". - राजेश भट्ट, प्रदेश प्रवक्ता, लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास
करोड़ों लोगों की आस्था से खिलवाड़ ठीक नहीं: बाबा धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने वाले विरोधियों को यह जानना चाहिए कि जो सनातन है. उसे कोई खत्म नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के प्रति करोड़ो लोगों की जो अपार आस्था है. उसे ऐसे कामों से बिल्कुल भी हटाया नहीं जा सकता है. ऐसा कृत्य करने वालों को एक बार इतिहास पर नजर डालनी चाहिए. पूरा इतिहास गवाह है कि ऐसे अताताई लोगों से जब-जब धर्म को हानि पहुंचाने की कोशिश की गई. हर बार उनलोगों का समूल नष्ट हुआ है.