पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के द्वारा दिवंगत नेता रामविलास पासवान की दूसरी शादी के बयान (LJP Ramvilas attacks Nitish on second marriage) पर लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ताओं में बेहद नाराजगी है. नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर लोजपा (रामविलास) नीतीश कुमार पर हमलावर हो गई है. बयान के बाद प्रदेश प्रवक्ता विनीत सिंह ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें छोटी और संकीर्ण मानसिकता वाला इंसान तक कह दिया.
ये भी पढ़ें-'मंडल कमीशन' से दूरी 'कमंडल गुट' से नजदीकी.. नये कलेवर में चिराग.. बिहार के साथ पूरे देश पर नजर
मुख्यमंत्री ने रामविलास पासवान पर कसा था तंज:दअरसल दो दिन पहले लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (National President Chirag Paswan) ने उप चुनाव में भाजपा कैंडिडेट का समर्थन किया था. जिसके बाद चिराग पासवान ने सोमवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो भी किया था. चिराग के बीजेपी के समर्थन में खड़ा होने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि इसमें आश्चर्य नहीं है. 2020 विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के कहने पर ही तो जेडीयू कैंडिडेट के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा किया था. मुख्यमंत्री ने चिराग के साथ साथ उनके पिता रामविलास पासवान की दूसरी शादी पर भी तंज कसा था. साथ ही यह भी कहा था कि हमने रामविलास पासवान को न सिर्फ सम्मान दिया बल्कि समर्थन भी दिया.