पटना : 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अभी से ही नेताओं के तरकस से तीर निकल रहे हैं. तभी तो एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर करारा हमला बोला है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले यह बिखर जाएगा.
ये भी पढ़ें - Dussehra 2023: 'जातिवादी व्यवस्था के रूप में जिस रावण ने विकास रोक रखा है.. उसका अंत होगा', बोले चिराग
'वहां 1 दर्जन से ज्यादा PM उम्मीदवार' :पटना में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि I.N.D.I.A. व्यक्तिगत महत्वकांक्षाओं के लिए बना हुआ गठबंधन है. इसमें कोई भी एक-दूसरे का भला नहीं सोच सकता है. ये एक ऐसा गठबंधन है जिसमें एक दर्जन से ज्यादा प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं.
''उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री दिखाया जाएगा, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को, महाराष्ट्र में उद्धव से लेकर शरद पवार तक पीएम उम्मीवार हैं, नीतीश कुमार की पार्टी के नेता भी यह दंभ भर रहे हैं. कुल मिलाकर एक दर्जन से ज्यादा नेता प्रधानमंत्री उम्मीदवार बन गए हैं. ये कैसा गठबंधन है?''- चिराग पासवान, एलजेपीआर प्रमुख
'I.N.D.I.A. गठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई' : चिराग पासवान यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन में कोई नहीं चाहेगा कि दूसरा घटक दल आगे बढ़े. घटक दल एक-दूसरे का आपस में ही टांग खींचेंगे. इसका ताजा उदाहरण हमलोगों ने मध्यप्रदेश में देखा. मात्र एक-दो सीट को लेकर कांग्रेस ने जिस तरह से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को नीचा दिखाने का प्रयास किया, जिस तरह से शब्दों का इस्तेमाल किया. इससे साफ जाहिर हुआ कि I.N.D.I.A. गठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई है.
''हर कोई एक-दूसरे के सिर पर पांव देकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है. वैसे भी ये तो सिर्फ विधानसभा का चुनाव है, ऐसे में लोकसभा चुनाव में क्या होगा सहज ही समझा जा सकता है. जहां ये लोग राज्यों में गठबंधन नहीं बना पा रहे हैं वो राष्ट्रीय स्तर पर क्या करेंगे. 2014 से बाद से लगातार इस तरह का गठबंधन बना है. पर इतिहास गवाह रहा है कि कोई भी गठबंधन नहीं चला. ये भानुमति का कुनबा है, चुनाव से पहले ही बिखरकर धरातल पर आ जाएगा.''- चिराग पासवान, एलजेपीआर प्रमुख
'पांचों राज्यों में NDA की भारी मतों से जीत होगी' :पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिस तरह से तेजस्वी यादव ने बयान दिया था उसपर भी चिराग पासवान ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कांटे की टक्कर बताई जा रही है. पर मेरा मानना है कि पांचों राज्यों में एनडीए की भारी मतों से जीत होगी.