बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Dussehra 2023: 'जातिवादी व्यवस्था के रूप में जिस रावण ने विकास रोक रखा है.. उसका अंत होगा', बोले चिराग - casteist Ravan in Bihar

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहारवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उम्मीद जताई कि इस बार जातिवादी रावण का अंत होगा और आने वाले समय में विकास के दीये जलेंगे.

एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान
एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2023, 3:20 PM IST

एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान

पटना:एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान ने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. मुझे उम्मीद है कि बिहार में भी जितनी बुराइयां हैं, खास तौर पर जो जातिवादी व्यवस्था के रूप में एक रावण हमारे प्रदेश के विकास को रोक रखा है, उसका अंत होगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जिस तरह से राज्य में अपराध चरम पर हैं, उसका भी खात्मा होगा. चिराग ने कहा कि बिहार में आने वाले दिनों में विकास और खुशहाली के दीये जलेंगे.

ये भी पढ़ें: Vijayadashami 2023: 'सद्भाव, भाईचारे और हर्षोल्लास के साथ मनाएं विजयादशमी..' CM नीतीश ने दी शुभकामनाएं

"जिस तरीके से दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, उसी उम्मीद करता हूं कि बिहार में जितनी बुराइयां हैं खासतौर पर सामाजिक रूप से जो कुरीति देखते हैं. जातिवादी व्यवस्था के रूप में जो एक रावण हमारे प्रदेश के विकास की गति को रोक रहा है, उम्मीद करता हूं आने वाले समय में इन बुराइयों का अंत होगा. अपराध का भी अंत होगा"- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एलजेपीआर

तेजस्वी के दावे पर क्या बोले चिराग?: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी के दावे पर चिराग ने कहा कि जाहिर है कि विपक्ष के नेता इंडिया गठबंधन की जीत की ही बात करेंगे लेकिन दावे से जीत नहीं होती, बल्कि जनता के समर्थन से सरकार बनती है. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में एनडीए की जीत तय है.

इंडिया गठबंधन की एकता पर सवाल:मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच जारी जुबानी जंग पर चिराग पासवान ने कहा कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के लिए यह गठबंधन बना है. इसमें कोई भी एक-दूसरे का भला नहीं सोचेगा. यह एक ऐसा गठबंधन है, जहां पर एक दर्जन से ज्यादा प्रधानमंत्री पद के दावेदार दिखाई देंगे तो ऐसे में कोई भी नहीं चाहेगा कि कोई दूसरा घटक दल इस गठबंधन में आगे बढ़ें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details