पटना: बिहार लोजपा के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. ये पत्र पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट के संदर्भ में लिखा है. पार्टी ने पत्र के जरिए सीट दिवंगत रामविलास पासवान की पत्नी को देने की मांग की है.
पीएम मोदी के नाम लिखे पत्र को पटना के बांकीपुर पोस्ट ऑफिस से पीएमओ कार्यालय के लिए भेजा गया है. पत्र के मुताबिक, 'पीएम मोदी, विनम्र आग्रह है कि राज्यसभा सीट स्व रामविलास पासवान जी के मृत्यु के बाद खाली हुई है. उस सीट से उनकी धर्मपत्नी रीना पासवान जी को उम्मीदवार बनाया जाए.