पटना:सुशांत सिंह मामले को लेकर रोज नई बातें सामने आ रही है. इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड अदाकारा और सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा था कि कुछ लोग बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. लोग जिस थाली में खाते हैं उसी थाली में छेद करने की फिराक में लगे हुए हैं. जया बच्चन के इस बयान का विरोध अब शुरू हो गया है.
पटनाः जया बच्चन के विरोध में सड़क पर उतरे LJP कार्यकर्ता - jaya bachchan
राजधानी पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के साहित्य सम्मेलन में जुटे दर्जनों महिला और पुरुष लोजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद जया बच्चन के बयान का विरोध किया है.
जया बच्चन के पोस्टर पर कालिख पोती
राजधानी पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के साहित्य सम्मेलन में जुटे दर्जनों महिला और पुरुष लोजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद जया बच्चन के बयान का विरोध किया है. विरोध प्रदर्शन के दौरान लोजपा कार्यकर्ताओं ने बॉलीवुड की अभिनेत्री रह चुकी और वर्तमान सांसद जया बच्चन के पोस्टर पर कालिख पोती और उनके पोस्टरों को जलाकर लोजपा कार्यकर्ताओं ने जया बच्चन के द्वारा दिए गए बयान पर उनसे माफी मांगने की भी मांग की है.
जया बच्चन की इस्तीफे की मांग
पटना के कदम कुआं इलाके के साहित्य सम्मेलन में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि जया बच्चन ने बिहार की अस्मिता पर सवाल उठाया है. बिहारी इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. प्रदर्शन कर रहे लोजपा कार्यकर्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने बताया की सीबीआई के कार्रवाई के बाद यह साफ हो गया है कि बॉलीवुड में ड्रग्स का खेल खुलेआम चलता है. जया बच्चन का बयान इन ड्रग माफियाओं का समर्थन करता नजर आ रहा है. इसी के विरोध में आज लोजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद जया बच्चन के पोस्टर पर कालिख पोती है. उनके पोस्टरों को जलाकर उनके इस्तीफे तक की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है.