पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आज आना है. आज यह तय हो जाएगा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. चुनाव में जीत मिले और लोजपा व भाजपा की सरकार बने इसके लिए लोजपा कार्यकर्ता हवन कर रहे हैं. पटना के संत पशुपतिनाथ वेद विद्यालय में 11 ब्राह्मणों द्वारा हवन किया जा रहा है.
भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए लोजपा कार्यकर्ताओं ने किया हवन - बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम
लोजपा कार्यकर्ता कृष्णा कुमार कल्लू ने कहा कि बिहार के लोग नीतीश कुमार से मुक्ति चाहते हैं. एग्जिट पोल का जो सर्वे है वह थोड़ी देर में पलट जाएगा. बिहार में लोजपा और भाजपा की सरकार बनेगी.
लोजपा कार्यकर्ताओं ने किया हवन
पलट जाएगा एग्जिट पोल का सर्वे
लोजपा कार्यकर्ता कृष्णा कुमार कल्लू ने कहा कि बिहार के लोग नीतीश कुमार से मुक्ति चाहते हैं. एग्जिट पोल का जो सर्वे है वह थोड़ी देर में पलट जाएगा. बिहार में लोजपा और भाजपा की सरकार बनेगी. इसके लिए लोजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पूजा-पाठ और हवन किया गया है.
लोजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिहार की जनता को चिराग पासवान का बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा बहुत पसंद आया था. इसकी वजह से लोजपा और भाजपा कि सरकार बनना तय है.