बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP कार्यकर्ताओं ने दी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि - ljp

लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कदम कुआं में सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान एलजेपी नेता कृष्ण कुमार कल्लू ने सुशांत सिंह की आत्महत्या की सीबीआई जांच की मांग है.

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

By

Published : Jun 14, 2020, 7:57 PM IST

पटना: बॉलावुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद बॉलावुड सहित राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी शोक संवेदना प्रकट की है. वहीं, एलजेपी कार्यकर्ताओं ने कदम कुआं में सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी.

श्रद्धांजलि देते एलजेपी कार्यकर्ता

कदम कुआं इलाके की सब्जी मंडी के पास साहित्य सम्मेलन परिसर में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी. हालांकि इस शोक सभा के दौरान मीडिया से बात करते हुए एलजेपी नेता कृष्ण कुमार कल्लू ने आत्महत्या को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है. लोजपा नेता कृष्ण कुमार कल्लू ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत किसी भी परिस्थिति में आत्महत्या नहीं कर सकते, उनकी हत्या की गई है.

देखें रिपोर्ट

सुशांत के मामा ने की सीबीआई जांच की मांग
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद एक ओर जहां बॉलीवुड में शोक की लहर है, वहीं परिजन सदमे में है. इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के मामा आरसी सिंह ने इसे सुसाइड नहीं हत्या करार दिया है. उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details