पटना :बुध पुर्णिमा के दिन पूरे देश से कोरोना वायरस को भगाने को लेकर पटना की जनता ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि किया. इसी कड़ी में लोजपा कार्यकर्ताओं ने पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के बुद्ध मूर्ति पर स्थापित भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और दुग्ध अभिषेक किया है.
बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध की शरण में लोजपा कार्यकर्ता
लोजपा कार्यकर्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि इस संक्रमण से पूरा विश्व परेशान है. आज के दिन बुध पुर्णिमा भी है. इसी को लेकर आज भगवान की बुद्ध की शरण में हम लोग आए हैं. भगवान बुद्धि अब इस संक्रमण से पूरे विश्व और देश को निजात दिलाने का काम करेंगे.
बुद्ध की प्रतिमा पर किया दुग्ध अभिषेक
लोजपा कार्यकर्ताओं ने पटना के कदम कुआं स्थित बुद्ध मूर्ति में स्थापित भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पीतल के दूध से भरे गगरी भगवान खुद का दुग्ध अभिषेक किया. इसके साथ ही मौके पर मौजूद लोजपा कार्यकर्ताओं ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर पूरे भारत और विश्व से कोरोना वायरस का संक्रमण को जल्द से जल्द खत्म करने की प्रार्थना भी की.
भगवान बुद्धि अब इस संक्रमण दिलाएंगे निजात
इस दौरान मौके पर मौजूद लोजपा कार्यकर्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि इस संक्रमण से पूरा विश्व परेशान है. आज के दिन बुध पुर्णिमा भी है. इसी को लेकर आज भगवान की बुद्ध की शरण में हम लोग आए हैं. भगवान बुद्धि अब इस संक्रमण से पूरे विश्व और देश को निजात दिलाने का काम करेंगे.