पटना:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू और लोजपा के शीत युद्ध जारी है. जेडीयू के चिराग पासवान पर आक्रमक रवैया अपनाने पर आज लोजपा की आपात बैठक राजधानी पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित की गयी. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ पार्टी के सभी वरीय नेता और सांसदों ने भाग लिया. बैठक के बाद लोजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना संक्रमण काल में उसकी प्राथमिकता बिहारवासियों की सुरक्षा है. वहीं, आज के बैठक में फैसला लिया गया है कि जल्द ही संसदीय बोर्ड की बैठक लोजपा बुला सकती है.
लोजपा कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के अध्यक्षता में हुई हाई लेवल मीटिंग करीब 2 घंटे तक चली. इस मीटिंग में पार्टी के सभी जिला के जिला प्रभारी व अध्यक्ष मौजूद रहे. बैठक समाप्त होने के बाद लोजपा सांसद चंदन सिंह ने कहा कि फिलहाल गठबंधन पर किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष की पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है ना कि चुनाव. लोजपा सांसद ने कतहा कि अगर लोग ही नहीं रहेंगे तो चुनाव कैसे होगा. इसलिए चुनाव से भी ज्यादा जरुरी है कि लोगों को सुरक्षित रखा जाए.