बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव नहीं, पहले जनता की सुरक्षा है LJP की प्राथमिकता, जानिए NDA पर क्या बोले नेता - कोरोना संक्रमण काल में चुनाव

लोजपा की बैठक में कोरोना को केंद्र बिंदु में रखा गया. चिराग ने स्पष्ट कर दिया कि वो संमक्रमण काल में चुनाव नहीं चाहते हैं. उनकी प्राथमिकता बिहार वासियों की सुरक्षा है.अगर जनता ही सुरक्षित नहीं रहेगी तो वोट कौन करेगा. वहीं, लोजपा जल्द ही संसदीय बोर्ड की बैठक लोजपा बुला सकती है.

patna
patna

By

Published : Aug 15, 2020, 2:29 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 10:57 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू और लोजपा के शीत युद्ध जारी है. जेडीयू के चिराग पासवान पर आक्रमक रवैया अपनाने पर आज लोजपा की आपात बैठक राजधानी पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित की गयी. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ पार्टी के सभी वरीय नेता और सांसदों ने भाग लिया. बैठक के बाद लोजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना संक्रमण काल में उसकी प्राथमिकता बिहारवासियों की सुरक्षा है. वहीं, आज के बैठक में फैसला लिया गया है कि जल्द ही संसदीय बोर्ड की बैठक लोजपा बुला सकती है.

देखें रिपोर्ट

लोजपा कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के अध्यक्षता में हुई हाई लेवल मीटिंग करीब 2 घंटे तक चली. इस मीटिंग में पार्टी के सभी जिला के जिला प्रभारी व अध्यक्ष मौजूद रहे. बैठक समाप्त होने के बाद लोजपा सांसद चंदन सिंह ने कहा कि फिलहाल गठबंधन पर किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष की पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है ना कि चुनाव. लोजपा सांसद ने कतहा कि अगर लोग ही नहीं रहेंगे तो चुनाव कैसे होगा. इसलिए चुनाव से भी ज्यादा जरुरी है कि लोगों को सुरक्षित रखा जाए.

कोरोना टेस्ट बढ़ाने पर लोजपा का जोर

चिराग पासवान के करीबियों में शुमार नवादा से लोजपा सांसद चंदन सिंह ने कहा कि सीटों को लेकर भी कोई चर्चा नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि लोजपा एनडीए गठबंधन का हिस्सा है और फिलहाल गठबंधन में बना रहेगा. वहीं, पूर्व एमएलसी और लोजपा नेता हुलास पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बातें कही है उसके मुताबिक बिहार में कोरोना टेस्ट का दायरा बढ़नी चाहिए. पीएम के बयान पर ही चिराग पासवान ने जोर दिया है. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए जांच का तेजी से होनी चाहिए. इस दौरान लोजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झण्डा फहराया. वहीं, कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया.

Last Updated : Aug 20, 2020, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details