बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले NDA में ताकत दिखाएंगे चिराग, गांधी मैदान में होगी 'बिहार फर्स्ट' रैली - गांधा मैदान में 'बिहार फर्स्ट' रैली

चिराग पासवान विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की यात्रा पर निकल रहे हैं इसके जरिये वो पार्टी को मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं.

patna
चिराग पासवान

By

Published : Feb 9, 2020, 10:59 AM IST

Updated : Feb 9, 2020, 11:57 AM IST

पटनाःबिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं. नीतीश कुमार की जन जीवन हरियाली यात्रा, तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा और कन्हैया कुमार की संविधान बचाओ यात्रा के बीच अब चिराग ने 'बिहार फर्स्ट' का ऐलान किया है. 14 अप्रैल को गांधी मैदान में लोजपा इसका समापन करेगी. यानी कि सीधे तौर पर पार्टियां अब अपने वोट बैंक को सेंध से बचाने और दूसरों में सेंधमारी की तैयारी में जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं.

सांसद चिराग पासवान ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पार्टी पूरी तरह से कमर कस चुकी है. एनडीए की मजबूती के लिए वह विधानसभा चुनाव की तैयारियों मद्देनजर 21 फरवरी से वह बिहार फर्स्ट नाम से बिहार की यात्रा पर निकलेंगे. यात्रा का समापन 14 अप्रैल को होगा. वहीं, राजधानी पटना स्थित गांधा मैदान में 'बिहार फर्स्ट' नामक भव्य रैली आयोजित की जायेगी. इस मौके पर लोजपा 2020 विधानसभा चुनाव के मुद्दों की घोषणा करेगी.

बैठक को संबोधित करते चिराग पासवान

119 विधानसभा सीटों पर चिराग की नजर
चिराग पासवान का कहना है कि लोजपा उन 119 विधानसभा सीटों पर तैयारी कर रही है. जहां एनडीए से कोई वर्तमान में एमएलए नहीं है. इन सीटों पर पार्टी और संगठन को मजबूत बनाया जा रहा है. बता दें कि इन्हीं 119 सीटों में अधिकांश सीटों पर लोजपा अपनी दावेदारी पेश करती रही है. हालांकि चुनाव में सीटों के दावेदारी पर चिराग पासवान ने कहा कि वह एनडीए की बैठक में अपनी दावेदारी पेश करेंगे.

देखें रिपोर्ट

राजू तिवारी बने बिहार संसदीय दल के नेता
बता दें कि लोजपा की बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया. लोजपा नेता राजू तिवारी को बिहार संसदीय दल का नेता बनाया गया है.इस मौके पर लोजपा के वैशाली सांसद वीणा देवी, बिहार लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस कुमार समेत कई नेता मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 9, 2020, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details