पटना :बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा को करारी हार मिलने के बाद पार्टी एक बार फिर सक्रिय हो गई है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मिली हार की समीक्षा के लिए प्रथम चरण की बैठक बुलाई. प्रथम चरण में कुल लगभग 90 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों और जिलाध्यक्षों से हार के कारणों पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और पूर्व के उम्मीदवारों को 243 सीट पर तैयारी करने का निर्देश दिया.
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज के नेतृत्व में नए सिरे से कमेटी की गठन का किया जाएगा. इस कमेटी में नए और पुराने सदस्यों को रखा जाएगा. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान का मानना है कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जिस तरह से बिहार में सरकार का गठन हुआ है. वो ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है.
'पांच साल नहीं चलेगी सरकार'
चिराग का मानना है कि 2025 से पहले बिहार में कभी भी चुनाव हो सकते हैं, जिसके लिए उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को अभी से ही चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिया है. लोजपा का मानना है कि 2015 में एनडीए चार सहयोगी पार्टी के साथ चुनाव लड़ कर हम महज 2 सीट ही जीत पाए थे और हमारा वोट परसेंटेज भी लगभग 3 परसेंट था. 2020 में अकेले लोजपा चुनाव लड़ कर 1 सीट के नुकसान पर 24 लाख जनता का प्यार मिला है. वोट परसेंटेज भी पहले की तुलना में डबल हो गया है.
चिराग पासवान ने की समीक्षा बैठक लोजपा की धन्यवाद यात्रा
लोजपा की मानें तो, 2021 के फरवरी तक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 243 विधानसभा क्षेत्र में लोजपा अपना उम्मीदवार तय कर देगी. लोजपा उम्मीदवारों को पूरा मौका देना चाहती है. लोजपा से मिल रही जानकारी के अनुसार प्रथम चरण समीक्षा बैठक के दौरान निर्णय लिया गया है कि जनवरी के अंतिम हफ्ते में लोजपा की तरफ से धन्यवाद यात्रा निकाला जाएगी.
जल्द होगी दूसरे चरण की बैठक
पार्टी का मानना है कि अभी काफी ठंड पड़ने वाली है और लगन की वजह से सभी प्रत्याशी नेता अपने अपने क्षेत्रों में व्यस्त हैं. एक बार फिर से लोजपा दूसरे चरण की समीक्षा बैठक बुलाएगी. इस बैठक में बाकी बचे प्रत्याशियों से चिराग पासवान मुलाकात करेंगें.