पटना:राज्य में चुनाव को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है. इस बीच लोजपा के उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए राजधानी पटना के नगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
LJP उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह की तबीयत बिगड़ी, पटना में भर्ती - बिहार राजनीति की खबर
बिहार में जारी चुनाव के बीच लोजपा उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह की सेहत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें इलाज के लिए पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![LJP उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह की तबीयत बिगड़ी, पटना में भर्ती लोजपा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:50:31:1604492431-bh-pat-05-ex-mp-surjbhan-singh-not-well-admit-hospital-8209154-04112020174910-0411f-1604492350-426.jpg)
लोजपा
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को चुनाव प्रचार से लौटने के बाद उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनका इलाज जारी है.
मिलने पहुंचे चिराग पासवान
बता दें कि लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान चुनाव प्रचार-प्रसार के बाद एयरपोर्ट से सीधे उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे. फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. बिहार में पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है. जबकि तीसरे चरण को लेकर प्रचार-प्रसार जारी है.