बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP ने CM नीतीश से की सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को सिनेमाघरों में रिलीज करने की मांग

लोजपा ने राजधानी के इनकम टैक्स चौराहा और दूसरी प्रमुख जगहों पर पोस्टर लगाया है. इसके जरिए बिहार सरकार से मांग की गई है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए, ना कि किसी ओवर द टॉप यानी ओटीटी प्लेटफार्म पर. पार्टी का कहना है कि ऐसा करके ही सुशांत सिंह राजपूत को असली श्रद्धांजलि दी जा सकती है.

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

By

Published : Jun 20, 2020, 7:45 PM IST

पटना: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी ने सीएम नीतीश कुमार से मांग की है. सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को राज्य के सभी बड़े सिनेमाघरों में रिलीज करवाने की लोजपा ने मांग की है.

इनकम टैक्स चौराहा समेत कई जगहों पर पोस्टर
लोजपा ने राजधानी के इनकम टैक्स चौराहा और दूसरी प्रमुख जगहों पर पोस्टर लगाया है. इसके जरिए बिहार सरकार से मांग की गई है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए, ना कि किसी ओवर द टॉप यानी ओटीटी प्लेटफार्म पर. पार्टी का कहना है कि ऐसा करके ही सुशांत सिंह राजपूत को असली श्रद्धांजलि दी जा सकती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लोगों में बॉलीवुड के प्रति काफी आक्रोश
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से देश और बिहार के लोगों में बॉलीवुड के प्रति काफी आक्रोश है. नेपोटिज्म का मसला भी काफी तूल पर है. अभिनेता के परिजन और फैंस सभी का कहना है कि सुशांत ऐसा कभी नहीं कर सकते. उनपर किसी तरह का दबाव बनाया गया जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली.

14 जून को अभिनेता ने की थी खुदकुशी
मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है. बिहार और देश के कई राजनीतिक दलों और लोगों ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार से यह मांग की है कि अभिनेता के आत्महत्या की सीबीआई जांच हो. बता दें कि 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई के बांद्रा स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details