पटना:जातीय जनगणना (Cast Census) के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल की 23 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ बैठक होने वाली है. इसमें लोजपा (LJP) को शामिल होने के लिए अब तक नहीं पूछा गया है. जिसको लेकर लोजपा प्रवक्ता चंदन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें -Dy. CM तार किशोर प्रसाद ने कहा- जाति जनगणना के खिलाफ नहीं BJP
लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी जिसको बिहार विधानसभा में तकरीबन 6% मत का आशीर्वाद जनता द्वारा प्राप्त हुआ. लेकिन अब तक सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई वाली प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने को नहीं पूछा गया है. जबकि वीआईपी पार्टी को सवा परसेंट और हिंदुस्तानी आवाम पार्टी को हाफ परसेंट मत विधानसभा चुनाव में मिला, उनको शामिल किया जा चुका है, तो लोजपा को अब तक शामिल होने के लिए क्यों नहीं पूछा गया?
लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी का मानना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में व्यक्तिगत द्वेष की भावना नहीं होनी चाहिए और लोक जनशक्ति पार्टी को भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया जाना चाहिए.
आपको बताते चलें कि जेडीयू और आरजेडी के साथ-साथ सभी विपक्षी पार्टियां जातीय जनगणना के पक्ष में हैं. नीतीश कुमार भी चाहते हैं कि एक बार जरूर जातीय जनगणना होनी चाहिए, जिस वजह से उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था. इसको लेकर सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र भी लिखा था. अब सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) को प्रधानमंत्री ने मिलने का वक्त दे दिया है.
इस बात की जानकारी सीएम नीतीश कुमार ने खुद मीडिया के सामने आ कर दी थी. उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री ने 23 अगस्त को मिलने का समय दे दिया है. इस मुलाकात में तेजस्वी यादव भी रहेंगे, क्योंकि उन्हीं की तरफ से प्रस्ताव आया था. उसके बाद हमने प्रधानमंत्री को पत्र भेजा था. साथ ही बीजेपी के लोग भी शामिल होंगे, उनसे भी सूची मांगी गई है."
यह भी पढ़ें -जातीय जनगणना: 23 अगस्त को PM से मुलाकात पर बोले CM नीतीश- 'शिष्टमंडल में सभी दलों के नेता रहेंगे साथ'