बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव की कोरोना से मौत को लेकर LJP ने सरकार पर साधा निशाना, स्वास्थ्य व्यवस्था को बताया लचर - Chief Secretary Arun Kumar Singh

बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत को लेकर लोजपा ने सरकार पर निशाना साधा है. लोजपा ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लचर और कमजोर बताया और सीएम नीतीश कुमार को केंद्र से मदद मांगने की सलाह दी.

संजय पासवान
संजय पासवान

By

Published : Apr 30, 2021, 10:03 PM IST

पटना:बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना के कारण मौत हो गई. इसको लेकर लोजपा ने सरकार पर निशाना साधा है. लोजपा ने बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था को कमजोर और लचर बताया.

ये भी पढ़ें-बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह को भी सरकार नहीं बचा सकी. इससे बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्थाका क्या हाल है, इसका पता चलता है. सीएम नीतीश कुमार वर्तमान हालात पर अपने हाथ खड़े करने को भी तैयार नहीं हैं. लाशों की ढ़ेर पड़ी है. प्रशासनिक अफसर से लेकर पत्रकार, नेता और आम जनता त्राहिमाम कर रही है. इसलिए नीतीश कुमार में अगर संवेदना बची है तो उन्हें केंद्र से मदद मांगनी चाहिए. चुप और अहंकार में रहने से समस्या का समाधान नहीं होगा.

केंद्रीय गृह मंत्री से अपील
इसके अलावा संजय पासवान ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बिहार की वर्तमान हालात को देखते हुए राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को अपने हाथों में लेना चाहिए. हालांकि आने वाले दिनों में नीतीश कुमार को सबक सिखाने के लिए जनता कमर कस चुकी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details