बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत, लोजपा ने साधा नीतीश पर निशाना - 12 people died due to drinking poisonous liquor in Bihar

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. लेकिन जिस तरह से यहां पर पिछले कुछ महीनों में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है, वह इस कानून के सख्ती से लागू होने पर सवाल खड़ा करता है.

PATNA
प्रधान महासचिव संजय पासवान

By

Published : Mar 31, 2021, 2:28 PM IST

पटना:होली के दौरान बिहार के अलग-अलग जिलों में जहरीली शराबपीने से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, कई लोग बीमार बताए जा रहे हैं. रोहतास में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत की घटना सामने आ रही है. वहीं, नवादा में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत की घटना सामने आ रही है. बेगूसराय जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें...मुजफ्फरपुर में शख्स की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने का अंदेशा, जांच में जुटी पुलिस

संजय पासवान का नीतीश कुमार पर निशाना
संजय पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की पुलिस क्या कर रही है? दुर्भाग्य की बात है. सदन से लेकर सड़क तक, बिहार के मुखिया यह कहते नहीं थकते कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बाद भी लोग रोज शराब का सेवन कर रहे हैं और रोज लोग मर रहे हैं.

मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रधान महासचिव ने कहा सरकार और पुलिस प्रशासन के संरक्षण में जहरीली शराब बन रही है. और इसका सेवन कर जनता मर रही है.

जहरीली शराब बेचने वाले को सरकार अविलंब गिरफ्तार करें और स्पीडी ट्रायल चलाकर जहरीली शराब के धंधेबाज को मौत की सजा दिलाने का काम करें. मृतक के परिवार को दस-दस लाख रुपये मुआवजा देने का काम करे.

ये भी पढ़ें...भारी मात्रा में शराब के साथ आठ तस्कर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार ढिंढोरा पीटते जा रहे हैं कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और सड़कों पर खुलेआम शराब का धंधा चालू है .बेगूसराय में दो लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. वहीं, नवादा में 6 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. सरकार और प्रशासन जनता को बताने का काम करें कि कहां से यह जहरीली शराब का धंधा चल रहा है और इसे कौन चला रहा हैं'?- संजय पासवान, लोक जनशक्ति पार्टी, प्रधान महासचिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details