बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामविलास पासवान के घर पर उमड़ी समर्थकों की भीड़, पार्थिव शरीर को हाजीपुर ले जाने की मांग - चिराग पासवान

शनिवार की दोपहर 12 बजे के बाद दिवंगत लोजपा संस्थापक नेता का दाह संस्कार पटना के जनार्दन घाट पर किया जाएगा. फिलहाल रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए एसकेपुरी स्थित उनके आवास पर रखा गया है. जहां पर लोगों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है.

रामविलास पासवान
रामविलास पासवान

By

Published : Oct 10, 2020, 10:30 AM IST

पटना: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन गुरुवार को दिल्ली के एक अस्पताल में हो गया था. शुक्रवार की शाम को उनका पार्थिव शरीर विधानसभा पटना पहुंचा. जहां, विधानसभा कैंपस और पार्टी कार्यालय में उनके पार्थिव शरीर को रखा गया. जहां विभिन्न दल के नेताओं ने उनको अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान हाजीपुर से आए लोजपा के समर्थकों ने चिराग से दिवंगत नेता के शव को उनके कर्मभूमी हाजीपुर ले जाने की मांग की.

'शव को हाजीपुर ले जाने के मांग'
शनिवार की दोपहर 12 बजे के बाद दिवंगत लोजपा संस्थापक नेता का दाह संस्कार पटना के जनार्दन घाट पर किया जाएगा. फिलहाल रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए एसकेपुरी स्थित उनके आवास पर रखा गया है. जहां पर लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उनके संसदीय क्षेत्र हाजीपुर से भी सैकड़ों समर्थक रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हुए हैं. इस दौरान लोगों ने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान से कहा कि रामविलास पासवान का हाजीपुर से गहरा लगाव रहा है. इसलिए उनके पार्थिव शरीर को कुछ देर के लिए हाजीपुर ले जाया जाए. ताकि वहां के जनमानस भी दिवंगत नेता का अंतिम दर्शन कर सकें.

रामविलास पासवान के घर पर उमड़ी समर्थकों की भीड़

राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा दाह संस्कार
बता दें कि शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री का शव पटना पहुंचा था. जहां से उनके पार्थिव शरीर को विधानसभा कैंपस ले गया. इसके बाद उनका शव पार्टी मुख्यालय ले जाया गया, जहां लोजपा कार्यकर्ताओं ने रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन किये. दिवंगत नेता का अंतिम संस्कार दोपहर के 1 बजकर 30 मिनट पर राजधानी स्थित जनार्दन घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पूरी कैबिनेट की तरफ से मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details