पटना:बिहार विधानसभा के नतीजों के बाद अब सभी पार्टियां जीत के लिए जनता को धन्यवाद देने में लगी हैं. लेकिन करारी शिकस्त झेलने वाली लोजपा भी छठ के बाद धन्यवाद यात्रा निकालने की तैयारी में है.
बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी एलजेपी सभी जिलों में निकालेगी धन्यवाद यात्रा - बिहार में 6% वोट एलजेपी को मिले
बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने निर्णय लिया है कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट धन्यवाद यात्रा छठ पूजा के बाद निकालेंगे. लगभग 6% वोट एलजेपी को गया है. आपको बता दें कि आरजेडी ने पहले ही धन्यवाद यात्रा निकालने की घोषणा की है.
एलजेपी निकालेगी धन्यवाद यात्रा
विधानसभा में एलजेपी को 6 प्रतिशत वोट मिला है. इससे एलजेपी के नेता कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और जनता जनार्दन को धन्यवाद देने की तैयारी में हैं. लोक जनशक्ति पार्टी का मानना है कि पहली बार अकेले चुनाव में पार्टी उतरी और लगभग पच्चीस लाख लोगों ने 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' को अपना आशीर्वाद दिया है.
'दूसरी पार्टियों के लिए बने उदाहरण'
एलजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन सिंह का मानना है कि बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी ने दूसरी पार्टियों के लिए उदाहरण पेश किया है.पिछली बार गठबंधन में रहकर मात्र 2 सीटें लोजपा ने जीती थी और इस बार पार्टी अकेले चुनाव लड़कर 1 सीट जीती है और 9 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही है. अकेले चुनाव लड़ना पार्टी का फैसला 2025 में लाभ पहुंचाएगा.