पटना: कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए एक ओर जहां सरकार ने पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा है. वहीं, अब लोक जनशक्ति पार्टी भी इस वायरस के प्रति गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगी. इसको लेकर लोजपा के प्रदेश महासचिव उपेन्द्र यादव ने कहा कि पार्टी गांवों में जाकर मास्क और सेनेटाइजर लोगों को बीच वितरित करेगी. उन्होंने कहा कि इस वायरस को लेकर लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पहले ही अपनी यात्रा को बीच में ही रद्द कर दिया है.
पटना: कोरोना पर LJP की पहल, कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर बांटेंगे मास्क - CORONA virus
कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए लोजपा ने वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय किया है. इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों के बीच मास्क का वितरण करेंगे.
'जागरूकता ही बचाव'
लोजपा नेता ने कहा कि कोरोना को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित कर दिया है. इस वायरस को लेकर कई तरह की अफवाहें भी है. इसके संभावित खतरे को लेकर लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है. वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने एहतियात के तौर पर कई कदम उठाएं हैं. एनडीए का हिस्सा और एक दल होने के कारण समाज के लिए हमारी भी जिम्मेवारी है. जिस वजह से लोजपा ने कोरोना वायरस के लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है.
हाई अलर्ट पर है बिहार
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए सीएम ने बिहार को हाई अलर्ट पर रखा है. सीएम अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहें है. वायरस को लेकर कई समाजसेवी संस्था भी राजधानी में जागरूकता अभियान चला रही है. हालांकि अगर किसी राजनीतिक दल की बात करें तो लोजपा ने सबसे पहले इस वायरस के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है.