पटना: बिहार विधानसभा चुनाव होने में यूं तो अभी लगभग साल भर का समय है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग अभी से शुरू हो गई है. सत्ताधारी जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के बयान के बाद जेडीयू और सत्ता में साझेदार बीजेपी के बीच तनातनी और भी तेज हो गई है. नीतीश कुमार और अमित शाह भले ही 'सब कुछ ठीक' होने का दावा करें, लेकिन एनडीए में सीट शेयरिंग की बात निकल पड़ी है.
एलजेपी ने चुनाव के लिए कसी कमर
अब खबर है कि राजग की घटक लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने भी राज्य में चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. 2015 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को 42 सीटें मिली थीं. उस समय एनडीए में एलजेपी के साथ बीजेपी के अलावा आरएलएसपी और हम शामिल थी.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, एलजेपी ने राज्य में उन 119 सीटों की पहचान की है, जहां बीजेपी और जेडीयू दोनों ही कमजोर हैं. पार्टी ने इन्हीं सीटों पर अपनी तैयारी शुरू की है.