पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से चुनावी प्रचार करने में लगी हुई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एनडीए उम्मीदवारों के लिए बिहार में अब तक 6 जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं. लेकिन इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक बार भी ना ही लोजपा और ना ही चिराग पासवान का नाम लिया है. चिराग पासवान खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान बता रहे हैं और उनका एक तरफा प्यार भाजपा के प्रति देखने को मिल रहा है.
बिहार में लोजपा और भाजपा बनाएगी सरकार
लोजपा के प्रवक्ता और संसदीय बोर्ड के मेंबर संजय पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिराग पासवान और लोजपा के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा है. लोजपा ने निर्णय ले लिया है कि बिहार में भाजपा और लोजपा सरकार बनाएगी. संजय पासवान ने कहा कि 10 तारीख के रिजल्ट के बाद चिराग पासवान प्रधानमंत्री से आशीर्वाद लेने दिल्ली जाएंगे, उसके बाद बिहार में उनकी सरकार बनेगी.