नई दिल्ली/पटना:लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने केसी त्यागी पर पलटवार करते हुए कहा कि केसी त्यागी के बयान का हम लोग स्वागत करते हैं. जब से नीतीश कुमार सीएम बने हैं, उनके कामकाज और उनकी नीतियों से हम लोग खुश नहीं हैं. समय-समय पर हम लोग नीतीश सरकार के कामकाज का विरोध करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.
अशरफ अंसारी ने कहा कि 2017 में नीतीश कुमार की कुर्सी चली जाती. लेकिन प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से वह मुख्यमंत्री बने. एनडीए में उनकी वापसी हुई, महागठबंधन छोड़कर आए थे. प्रधानमंत्री मोदी की कृपा और आशीर्वाद से वो मुख्यमंत्री बनें. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने कहा था कि प्रधानमंत्री को जिनका आशीर्वाद प्राप्त है, हम उनका समर्थन करेंगे.
'जल्द साफ हो जाएगी तस्वीर'
लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि रविवार को बिहार लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई थी, जिसमें सब ने मांग उठाई कि बिहार में लोजपा को 143 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. बिहार में एनडीए से अलग होकर लड़ना है या कितने सीटों पर बिहार विधान सभा चुनाव लड़ना है. इसका निर्णय आने वाले समय में हो जाएगा. जदयू के खिलाफ प्रत्याशी उतारना है या नहीं, इसपर निर्णय जल्द लिया जाएगा.