पटना: बिहार के डीजीपीके (DGP) द्वारा रेप का आरोप लगाने वाली युवती को कही गयी बात 'लड़कियां पहले अपनी अदा पर फंसाती हैं, फिर आरोप लगाती हैं' का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस मामले को लेकर लोजपा चिराग गुट के प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के जनता दरबार को ढकोसला बताया और कहा कि पहले डीएसपी अमन कुमार (DSP Aman Kumar) को निलंबित किया जाये. सरकार मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करे.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जी... DSP ने रेप किया, DGP बालते हैं- 'लड़कियां पहले अपनी अदा पर फंसाती हैं, फिर आरोप लगाती हैं'
लोजपा के प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि बिहार पुलिस के कप्तान का फरियादी को लेकर इस तरह के दिए गए बयान अशोभनीय है. सर्वप्रथम मुख्यमंत्री से लोजपा मांग करती है कि पीड़िता का कंप्लेंट को दर्ज कर डीएसपी अमन कुमार की जांच कर उन्हें सस्पेंड किया जाए. जब बिहार के डीजीपी ही किसी फरियादी से इस तरह की बात कर सकते हैं, तो आम पुलिस वाले कैसे बात करते होंगे. जब आम जनता पुलिस से ही परेशान है, तो वह दूसरे की शिकायत पुलिस से कैसे करेगी.