बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DGP को लेकर LJP ने CM पर साधा निशाना, कहा- 16 साल से महिलाओं का छल रहे नीतीश - डीएसपी अमन कुमार के खिलाफ शिकायत

बिहार के डीजीपी के द्वारा रेप का आरोप लगाने वाली युवती को कही गयी बात 'लड़कियां पहले अपनी अदा पर फंसाती हैं, फिर आरोप लगाती हैं' तूल पकड़ने लगा है. इस मामले में लोजपा चिराग गुट ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला है और दोषी अधिकारी को निलंबित कर जांच कराने की मांग की है.

लोजपा
लोजपा

By

Published : Sep 7, 2021, 6:30 PM IST

पटना: बिहार के डीजीपीके (DGP) द्वारा रेप का आरोप लगाने वाली युवती को कही गयी बात 'लड़कियां पहले अपनी अदा पर फंसाती हैं, फिर आरोप लगाती हैं' का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस मामले को लेकर लोजपा चिराग गुट के प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के जनता दरबार को ढकोसला बताया और कहा कि पहले डीएसपी अमन कुमार (DSP Aman Kumar) को निलंबित किया जाये. सरकार मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करे.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जी... DSP ने रेप किया, DGP बालते हैं- 'लड़कियां पहले अपनी अदा पर फंसाती हैं, फिर आरोप लगाती हैं'

लोजपा के प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि बिहार पुलिस के कप्तान का फरियादी को लेकर इस तरह के दिए गए बयान अशोभनीय है. सर्वप्रथम मुख्यमंत्री से लोजपा मांग करती है कि पीड़िता का कंप्लेंट को दर्ज कर डीएसपी अमन कुमार की जांच कर उन्हें सस्पेंड किया जाए. जब बिहार के डीजीपी ही किसी फरियादी से इस तरह की बात कर सकते हैं, तो आम पुलिस वाले कैसे बात करते होंगे. जब आम जनता पुलिस से ही परेशान है, तो वह दूसरे की शिकायत पुलिस से कैसे करेगी.

देखें वीडियो

लोजपा ने इस पूरे प्रकरण की जांच करवाने की मांग सीएम से की है. लोजपा के प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके शासन पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 16 साल से नीतीश कुमार महिलाओं को समानता की बात करते आ रहे हैं, परंतु महिलाओं को समानता से महरूम किया गया है. 16 साल से उन्होंने महिलाओं को बिहार में छलने का काम किया है.

ये भी पढ़ें- DGP मामले पर मंत्री लेसी सिंह ने साधी चुप्पी, कहा- 'जनता दरबार के मामलों में कुछ भी बोलना सही नहीं'

हालांकि ईटीवी भारत ने इस पूरे प्रकरण को लेकर बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल से उनका पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इस मसले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंची महिला ने बिहार के डीजीपी की कंप्लेन की और बताया कि एसटीएफ के डीएसपी अमन कुमार के द्वारा उनका रेप किया गया. जब इसकी शिकायत पीड़िता ने डीजीपी साहब से करने पहुंची तो डीजीपी ने कहा कि 'लड़कियां पहले अपनी अदा पर फंसाती हैं, फिर आरोप लगाती हैं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details