पटना : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण से ज्यादा प्रभावित और कम जांच करने वाले राज्यों को कोरोना टेस्टिंग रेट बढ़ाने का निर्देश दिया है. जिस पर लोजपा ने प्रधानमंत्री के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि एलजेपी पहले से ही बिहार में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की मांग करती आ रही है.
'चिराग पासवान को कालिदास बताना ललन सिंह के सूरदास होने का प्रमाण'- LJP - LJP spokesman Ashraf statement
अशरफ ने जदयू सांसद ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि चिराग पासवान को कालिदास बताना सिद्ध करता है कि ललन सिंह खुद सूरदास हो गए हैं.
'ललन सिंह खुद सूरदास'
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता अशरफ ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत करती है. विश्वास है कि अब प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप कर सुझाव देने के बाद बिहार सरकार टेस्टिंग रेट बढ़ाएगी. मौके पर अशरफ ने जदयू सांसद ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि चिराग पासवान को कालिदास बताना सिद्ध करता है कि ललन सिंह खुद सूरदास हो गए हैं.
'पीएम मोदी को कालिदास बता रही जदयू'
एलजेपी प्रवक्ता अशरफ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद जिन के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बने हुए हैं. आज खुद उनके सांसद प्रधानमंत्री को उंगली दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि जदयू चिराग पासवान को नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही कालिदास बता रही है.