नई दिल्ली/पटना: बिहार से जदयू सांसद सुनील पिंटू ने लोजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोजपा बिहार में एनडीए से अलग होकर भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी तो इससे एनडीए को कोई नुकसान नहीं होगा. लोजपा 143 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी तो उसका खाता भी नहीं खुल पाएगा. चिराग पासवान को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो पहले लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दीजिए, फिर विधानसभा चुनाव लड़िए.
हिम्मत है तो चिराग पहले लोकसभा से दें इस्तीफा, फिर लड़ें विधानसभा चुनाव- JDU
जदयू सांसद सुनील पिंटू ने कहा कि लोजपा बिहार में एनडीए से अलग होकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी भी तो इससे एनडीए को कोई नुकसान नहीं होगा. लोजपा 143 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी तो उसका खाता भी नहीं खुल पाएगा.
जदयू व लोजपा के बीच तनातनी
सुनील पिंटू ने कहा कि खबर आ रही है कि लोजपा मांग कर रही है. नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव लड़ें, तो मैं चिराग को बताना चाहता हूं कि जब आप की उम्र 3 साल की थी तो 1985 में नीतीश पहली बार बिहार से विधायक बने थे. नीतीश चिराग आपके पिता की उम्र के हैं. उनके खिलाफ में बयानबाजी मत कीजिए. संयम रखिए. सुनील पिंटू ने कहा कि वैसे हम लोग हमेशा पॉजिटिव सोचते हैं. उम्मीद है संसद सत्र खत्म होने के बाद बीजेपी और जदयू के बीच बातचीत होगी और लोजपा को समझाया जाएगा. उम्मीद है सब एकजुट होकर लड़ेंगे.
लोजपा एनडीए से अलग होकर 143 सीटों पर लड़ सकती है विधानसभा चुनाव
बता दें बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकता है. लेकिन एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है. जदयू व लोजपा के बीच की तनातनी काफी बढ़ गई है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान कई बार सीएम नीतीश के कामकाज पर सवाल उठा चुके हैं. जदयू के तरफ से भी कई बार उनपर पलटवार हुआ है. अब खबर आ रही है कि लोजपा बिहार एनडीए से अलग होकर 143 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ सकती है. हर सीट पर जदयू के खिलाफ उम्मीदवार दे सकती है. केंद्र में एनडीए बनी रह सकती है. चिराग पासवान खुद विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. लोजपा मांग कर रही है कि जदयू नीतीश कुमार को विधानसभा चुनाव लड़वाये.