पटना: लोजपा (LJP) में हुए टूट के बाद चिराग पासवान (Chirag Paswan) पार्टी और संगठन को मजबूत करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. आशीर्वाद यात्रा के दौरान चिराग की कोशिश है कि अधिक संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए. इसी क्रम में लोजपाछोड़कर LJP सेकुलर बनाने वाले डॉ. सत्यानंद शर्मा रविवार को अपनी पार्टी का विलय लोक जनशक्ति पार्टी में करेंगे. लोजपा प्रवक्ता का दावा है कि डॉ. सत्यानंद शर्मा के आने से पार्टी मजबूत होगी.
ये भी पढ़ें-JDU सांसद का बड़ा बयान, केंद्र सरकार नहीं कराएगी तो बिहार में CM नीतीश कराएंगे जातीय जनगणना
बता दें कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों बिहार में जमें हैं. लोजपा के छठे चरण की आशीर्वाद यात्रा के दौरान शनिवार को वो सीतामढ़ी और शिवहर जिले की जनता से मिले हैं. पार्टी में हुए बिखराव के बाद पार्टी छोड़ चुके पुराने नेताओं को एकजुट करने में जुटे हुए हैं. लोजपा प्रवक्ता चंदन सिंह कह रहे हैं कि चिराग पासवान के प्रति जनता का अटूट प्रेम और विश्वास है. जिससे आम जनता और दूसरे दल के लोग लगातार पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.
लोजपा के प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि चिराग पासवान के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए लोजपा सेकूलर का विलय रविवार को चिराग गुट के एलजेपी में होगा. इस दौरान खुद चिराग पासवान लोजपा सेकुलर का पार्टी में विलय करवाएंगे. पशुपति पारस की गलत नीतियों के वजह से ही डॉ. सत्यानंद शर्मा ने पार्टी को छोड़ा था. आज जब वह पार्टी में नहीं हैं तब उन्होंने अपनी आस्था पार्टी के प्रति जताई है.