पटनाः बिहार महासमर 2020 का आगाज हो चुका है. विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होने वाला है. लोजपा को छोड़कर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार की तैयारियां में जुट गई हैं. लोजपा के प्रधान महासचिव शहनवाज अहमद कैफी ने कहा कि पार्टी चिराग पासवान के नेतृत्व में पूरी आस्था और निष्ठा रखती है. चिराग पासवान का सपना है कि बिहार के युवा नौजवान जो बाहर जाकर अपना टैलेंट दिखाते हैं उसका इस्तेमाल करके बिहार को नंबर वन बनाना है.
लोजपा ने छोटे से लेकर बड़े इंडस्ट्री लगाने का संकल्प लिया है ताकि बिहार में पलायन रुक सके. बिहार के जिन क्षेत्रों में विकास नहीं पहुंचा है उन क्षेत्रों में विकास के साथ-साथ उन क्षेत्रों में उद्योग का जाल बिछाना लोजपा का एजेंडा है
लोजपा के प्रधान महासचिव शहनवाज अहमद कैफी '143 सीटों जीत हासिल करेगी लोजपा'
लोजपा के प्रधान महासचिव शहनवाज अहमद कैफी ने कहा कि पार्टी चिराग पासवान के नेतृत्व में पूरी आस्था और निष्ठा रखती है. पार्टी के कार्यकर्ता हंड्रेड परसेंट स्कोर करने वाले लोग हैं. लोकसभा चुनाव में हमें एनडीए की तरफ से 6 सीटें मिली और हमने सभी सीटों पर जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि पार्टी 143 सीटों पर अकेले बिहार चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करके बिहार में सरकार बनाएगी.
'तैयार है पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट'
शहनवाज अहमद कैफी ने कहा कि चिराग पासवान सिर्फ बिहार के नहीं पूरे देश के यूथ आइकॉन हैं. उन्होंने कहा कि जब हम लोगों ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट शुरू किया था तो लोगों को अजीब लग रहा था. लोजपा के प्रधान महासचिव ने कहा कि चिराग पासवान का सपना बिहार को देश में प्रथम स्थान पर लाना है. इसके लिए लोजपा ने विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर लिया है.
'चिराग ने की युवा गठन की मांग'
लोजपा नेता ने बताया कहा कि हमारा लक्ष्य बिहार में बेरोजगारी दूर करना और युवाओं को साथ लेकर चलना है इसका लेखा-जोखा हमने बना रखा है. इन्हीं मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. चिराग पासवान देश के पहले युवा नेता हैं जिन्होंने युवा गठन की मांग की थी. इस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहमति जताई है.
21 अक्टूबर से शुरू होगा पार्टी का चुनाव प्रचार
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के श्राद्ध कर्म में लगे हुए हैं. इस वजह से चिराग पासवान और उनकी पार्टी प्रथम चरण के उम्मीदवारों के लिए प्रचार प्रसार नहीं कर पा रही है. रामविलास पासवान का श्राद्ध क्रम 20 अक्टूबर को खत्म होगा और 21 अक्टूबर से चिराग पासवान और उनकी पार्टी चुनाव प्रचार प्रसार में लग जाएगी. चिराग पासवान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों से लगातार बैठक करके जरूरी निर्देश दे रहे हैं.