बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली विस चुनाव में सभी 70 सीटों पर लड़ेगी LJP, उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी - दिल्ली विधानसभा चुनाव ़

लोजपा दिल्ली की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. इसके लिए मंगलवार को 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है. पार्टी पूर्वांचल के मतदाताओं पर मुख्य रुप से फोकस है.

patna
चिराग पासवान

By

Published : Jan 14, 2020, 7:51 PM IST

नई दिल्ली/पटनाःदिल्ली विधानसभा चुनाव में बिहार एनडीए के सहयोगी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में है. बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयूब के अलावा एलजेपी दिल्ली विधानसभा में किस्मत आजमा रही है. वहीं, एलजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसकी जानकारी दिल्ली एलजेपी अध्यक्ष विनोद नागर ने ईटीवी भारत को दी है.

पहली लिस्ट

दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है. 8 फरवरी को वोटिंग होनी है, जबकि 11 फरवरी को नतीजे आयेंगे. बिहार की कई पार्टियां दिल्ली के चुनावी दंगल में उतर रही हैं. जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) भी शामिल है. एलजेपी की नजर पूर्वांचल मतदाताओं पर नजर है. दिल्ली लोजपा अध्यक्ष विनोद नागर ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बतााया कि मंगलवार को 15 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी गई है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

अकेले चुनाव लड़ेगी एलजेपी
दिल्ली एलजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में हर सीट पर चुनाव लड़ने के लिए मजबूती से तैयारी चल रही है. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि चुनाव में एलजेपी का किसी से गठबंधन नहीं है. लोजपा चुनाव के अकेले ही पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है.

उम्मीदवारों की पहली लिस्ट..

  • सदर बाजार से राजीव कुमार शर्मा
  • मुस्तफाबाद से अनिल कुमार गुप्ता
  • मोती नगर से महेश दुबे
  • देवली से सुनील तंवर
  • नरेला से अमरेश कुमार
  • मादीपुर से पूनम राणा
  • किराड़ी से अजीत कुमार
  • श्रीनगर से कमल देव राय
  • शालीमार बाग से शिवेंद्र मिश्रा
  • वजीरपुर से शंकर मिश्रा
  • मटियाला महल से सुमित्रा पासवान
  • संगम विहार से अरविंद कुमार झा
  • नजफगढ़ से राम कुमार लांबा
  • उत्तम नगर से रतन कुमार शर्मा
  • जबकि लक्ष्मी नगर से नमय यादव लोजपा को उम्मीदवार बनाया गया है.

'पीने लायक नहीं दिल्ली का पानी'
विनोद नागर ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में फ्री पीने का पानी दिया जो कि दूषित है. एलजेपी नेता ने कहा कि केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने दिल्ली के हर मोहल्लों से पानी का सैंपल मंगवाया. जांच करवाने के उपरांत पाया कि पानी पीने लायक नहीं हैं. एलजेपी नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को ठग रहे हैं. एलजेपी इसे चुनाव में अहम मुद्दा बनायेगी.

दिल्ली एलजेपी अध्यक्ष विनोद नागर

सफाई, बेरोजगारी एलजेपी के मुद्दे
दिल्ली एलजेपी प्रमुख विनोद नागर ने कहा कि पूरे देश भर में कई राज्य में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू हुई. लेकिन दिल्ली में इसको लागू नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि इससे राशन प्रणाली में पारदर्शिता आती. लोजपा नेता ने कहा कि सीलिंग, सफाई, बेरोजगारी दिल्ली चुनाव में पार्टी का अहम मुद्दा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details