बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेडीयू पर एलजेपी का पलटवार- 'हार के बौखलाहट में वीडियो वायरल कर रही जनता दल यूनाइटेड' - LJP attack on CM nitish kumar

इसके अलावा लोजपा ने सफाई देते हुए कहा कि जब पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय राम विलास पासवान जी की मृत्यु हुई थी तब भी पार्टी ने चुनाव लड़ने का निर्णय नहीं बदला। चुनाव के कई वीडियो पार्टी को रिलीज करना था. जिस वजह से यह वीडियो शूट किया जा रहा था. जदयू के लोग हार के डर से इस तरह का वीडियो जारी कर रहे हैं।

Bh_pat_08_jdu_realse_chirag_paswan_video_7209154
Bh_pat_08_jdu_realse_chirag_paswan_video_7209154

By

Published : Oct 28, 2020, 6:45 AM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसको लेकर जेडीयू चिराग पासवान पर हमलावर है. हालांकि इस वायरल वीडियो को लेकर जेडीयू के हमले पर लोजपा की ओर से प्रतिक्रिया दी गई.

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने चिराग पासवान पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह वीडियो स्वर्गीय रामविलास पासवान की मृत्यु के 1 दिन के बाद का है. जब चिराग पासवान अपने पिता को मुखाग्नि देते समय बेहोश होने का बहाना करते नजर आ रहे थे, वहीं इस वीडियो में वह हंसते-मजाक करते वीडियो शूट करवाते नजर आ रहे हैं. इसी वजह से राज्य की जनता को चिराग के किसी भी बात भरोसा नहीं होगा. इस वायरल वीडियो से बिहार की जनता को चिराग पासवान का चरित्र पहचानने में दिक्कत नहीं होगी.

पेश है रिपोर्ट

इस वायरल वीडियो को लेकर लोजपा के प्रवक्ता और संसदीय बोर्ड के मेंबर संजय पासवान ने बताया कि जेडीयू के नेता हार के बौखलाहट से काफी नीचे स्तर तक उतर आए हैं. पार्टी का मैनिफेस्टो लांच करने के लिए यह वीडियो शूट किया गया था. हर रोज वीडियो शूट हो रहा है. इसमें क्या आपत्ति है. नीतीश कुमार को जनता इसका जवाब देगी. नीतीश कुमार की विदाई तय है.

इसके अलावा लोजपा ने सफाई देते हुए कहा कि जब पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय राम विलास पासवान जी की मृत्यु हुई थी तब भी पार्टी ने चुनाव लड़ने का निर्णय नहीं बदला। चुनाव के कई वीडियो पार्टी रिलीज को करना था, जिस वजह से यह वीडियो शूट किया जा रहा था. जदयू के लोग हार के डर से इस तरह का वीडियो जारी कर रहे हैं।

ABOUT THE AUTHOR

...view details