पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसको लेकर जेडीयू चिराग पासवान पर हमलावर है. हालांकि इस वायरल वीडियो को लेकर जेडीयू के हमले पर लोजपा की ओर से प्रतिक्रिया दी गई.
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने चिराग पासवान पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह वीडियो स्वर्गीय रामविलास पासवान की मृत्यु के 1 दिन के बाद का है. जब चिराग पासवान अपने पिता को मुखाग्नि देते समय बेहोश होने का बहाना करते नजर आ रहे थे, वहीं इस वीडियो में वह हंसते-मजाक करते वीडियो शूट करवाते नजर आ रहे हैं. इसी वजह से राज्य की जनता को चिराग के किसी भी बात भरोसा नहीं होगा. इस वायरल वीडियो से बिहार की जनता को चिराग पासवान का चरित्र पहचानने में दिक्कत नहीं होगी.