पटना:नीतीश सरकार की गलत नीतियों के विरोध में लोजपा रामविलास सड़क पर उतरकर प्रदर्शन (LJP Ramvilas will oppose Nitish government in Patna) करेगी. लोजपा रामविलास के प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि आगामी 15 फरवरी को पटना के जेपी गोलंबर से लोजपाआर आक्रोश मार्च निकालेगी, जो राजभवन तक जाएगा. राजभवन जाकर राज्यपाल को हम लोग ज्ञापन देंगे कि वर्तमान सरकार की जो गलत नीति है, इसके कारण सरकार को बर्खास्त किया जाए.
ये भी पढ़ें-शराबबंदी कानून को लागू नहीं कर पा रहे सीएम नीतीश, हर जगह हो रही हैं मौतें: चिराग पासवान
''लोजपा रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान(LJP Ramvilas Supremo Chirag Paswan) ने एक बैठक की है और सब कुछ तय हो गया है. इस आक्रोश मार्च में बिहार के विभिन्न जिलों के लोजपा कार्यकर्ता जुटेंगे और 30,000 से ज्यादा लोजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर नीतीश सरकार का विरोध करेंगे. यह सरकार बेरोजगारी, शिक्षा और शिक्षकों का मुद्दा समेत सभी मोर्चे पर विफल है.''-चंदन सिंह, प्रवक्ता, लोजपा रामविलास